आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को जैसे ही पाकिस्तान (Pakistan vs South Africa) टीम को भारत के खिलाफ हार मिली. उसके बाद से उनकी टीम जीत की राह अभी तक पकड़ नहीं सकी. नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बाद जब साउथ अफ्रीका से भी रोमांचक मैच में एक विकेट से हार मिली तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार चौथी हार के बाद मैदान में अपना आपा गंवा बैठे. उन्होंने अहम मौके पर खराब गेंद से केशव महाराज को चौका देने वाले मोहम्मद नवाज को झाड़ लगा डाली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
नवाज पर क्यों भड़के बाबर ?
दरअसल, साउथ अफ्रीका के 260 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे. उसके लिए क्रीज पर केशव महाराज और तबरेज शम्सी खेल रहे थे. तभी जब पाकिस्तान के सभी तेज गेंदबाजों के 10-10 ओवर पूरे हो गए. ऐसे में बाबर ने पारी का 48वां ओवर मोहम्मद नवाज को दिया और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए तब सिर्फ 5 रन चाहिए थे. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ एक विकेट. इस अहम मोड़ पर नवाज ने पहली गेंद पर सिंगल दिया. जबकि दूसरी खराब गेंद उन्होंने लेग स्टंप की तरफ फेंकी तो महाराज ने चौका जड़कर साउथ अफ्रीका को एक विकेट से रोमांचक जीत दिला डाली. ये चौका लगते ही बाबर आजम गुस्से से नवाज के पास आए और उन्हें झाड़ लगा डाली. लेकिन तब तक साउथ अफ्रीका 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बनाने के बाद जीत हासिल कर चुका था.
पाकिस्तान टीम के लिए आगे की राह मुश्किल
पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो वाला मुकाबला था. जिसमें उसे एक रन से लगातार चौथी हार मिली तो अब उसके वर्ल्ड कप में आगे जाने की राह काफी मुश्किल हो चली है. पाकिस्तान की टीम अब 6 मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर छठवें स्थान पर है और उसके पास वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले ही बाकी रह गए हैं. जिसमें बाबर आजम अब हार हार में जीत हासिल करके खुद की टीम को रेस में बनाए रखना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT