World Cup 2023: भारत के पास नंबर 1 वनडे टीम बनने का मौका, यह काम किया तो ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान रह जाएंगे पीछे

ICC ODI Team Rankings: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है और इससे पहले वनडे की नंबर वन टीम को की रेस में भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अभी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम दशमलव गणना के आधार पर आगे होने से पाकिस्तान से ऊपर है.

ICC ODI Team Rankings: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है और इससे पहले वनडे की नंबर वन टीम को लेकर रेस रोचक हो गई. आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अभी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम दशमलव गणना के आधार पर आगे होने से पाकिस्तान से ऊपर है. लेकिन इन दोनों के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आईसीसी रैंकिंग में अभी तीसरे पायदान पर है और उसके पास नंबर एक पर जाने का सुनहरा मौका रहेगा. इसके लिए एशिया कप 2023 के उसके बाकी बचे दो मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज रहेगी. पाकिस्तान पिछले महीने की नंबर वन वनडे टीम बना था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान उससे यह रुतबा छीन लिया. हालांकि उसे भी तीसरे वनडे में हार मिली जिससे नंबर वन की बादशाहत पाकिस्तान से साझा करनी पड़ रही है.

 

अब वर्ल्ड कप से पहले भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया तीनों के पास सबसे ऊपर जाने का मौका है. दिलचस्प बात है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को तो आपस में तीन मैच की सीरीज भी खेलनी है जो नंबर वन रैंकिंग के लिहाज से काफी अहम रहेगी. अब जान लेते हैं कौनसी टीम किस तरह से वर्ल्ड कप में बतौर नंबर वन जा सकती है.


पाकिस्तान


अभी संयुक्त रूप से टॉप पर है. उसके पास 118 रेटिंग पॉइंट हैं.

 

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के वनडे मुकाबले- श्रीलंका (14 सितंबर), संभावित एशिया कप फाइनल (17 सितंबर)

 

पाकिस्तान के फिर से नंबर वन बनने का पूरा मामला एशिया कप में उसके श्रीलंका से मैच पर टिका हुआ है. सुपर-4 का यह मुकाबला जीतने पर टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. साथ ही उसके रेटिंग पॉइंट बढ़ेंगे. अगर फाइनल में पाकिस्तान भारत को हरा देता है तो उसकी टॉप पर स्थिति मजबूत होगी. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के पास दिक्कत बस यह है कि उसके पास एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप से पहले कोई वनडे मुकाबला नहीं है. ऐसे में भारत-ऑस्ट्रेलिया के पास वनडे सीरीज के जरिए ऊपर जाने का मौका रहेगा.


ऑस्ट्रेलिया


अभी अंक तालिका में पाकिस्तान के साथ टॉप पर है. उसके भी 118 रेटिंग पॉइंट हैं. 


वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के वनडे मुकाबले- साउथ अफ्रीका (15 सितंबर, 17 सितंबर), भारत (22 सितंबर, 24 सितंबर, 27 सितंबर)

 

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से पहले नंबर वन वनडे टीम बनने का सबसे तगड़ा दावेदार है. उसके पास हाथ में अभी पांच मैच हैं और इनमें जीत मिलने पर टॉप पर उसकी स्थिति मजबूत हो जाएगी. उसे 12 सितंबर को साउथ अफ्रीका से हार के चलते नुकसान हुआ जिससे टॉप रैंकिंग शेयर करनी पड़ी. अब अगर आखिरी दो वनडे में वह प्रोटीयाज टीम के हरा देती है तब फिर से सबसे ऊपर रहेगी. इससे उलट रिजल्ट आया तो घाटा होगा और टॉप रैंकिंग हाथ से फिसल जाएगी. साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने पर भारत का दावा मजबूत हो जाएगा.


भारत


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अभी तीसरे नंबर पर है. उसके 116 रेटिंग पॉइंट हैं. 


भारत के आगामी वनडे मैच- बांग्लादेश (15 सितंबर), एशिया कप फाइनल (17 सितंबर), ऑस्ट्रेलिया (22 सितंबर, 24 सितंबर, 27 सितंबर)

 

भारत ने एशिया कप में शानदार खेल दिखाया है. अगर यह सिलसिला जारी रहा तो वह न केवल एशिया कप का विजेता बन जाएगा बल्कि नंबर वन वनडे टीम का तमगा भी हासिल कर लेगा. उसे सबसे पहले बांग्लादेश से खेलना है फिर एशिया कप फाइनल. इसके बाद घर पर ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है जिसके तहत तीन वनडे मुकाबले हैं. ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका से किसी एक वनडे में हारने और एशिया कप जीतने पर भारत नंबर वन हो जाएगा. इसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज रैंकिंग के लिए अहम होगी. जो इसे जीतेगा वह टॉप पर चला जाएगा. अगर भारत ने वनडे सीरीज भी जीत ली तब वह सबसे ऊपर पहुंच जाएगा.
 

ये भी पढ़ें

Asian Games 2023 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, स्टार पेसर हुआ चोटिल, उमरान मलिक करेंगे रिप्लेस
Asian Games 2023 : भारत-पाकिस्तान की फाइनल में होगी टक्कर? सिर्फ 2 मुकाबले तय कर देंगे सुपरहिट मुकाबले का मंच

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा की कमाल-धमाल कप्तानी, 5 साल, 9 मैच... एशिया कप में कभी नहीं हारे वनडे मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share