ICC World Cup 2023 के लिए 8वीं टीम ने किया क्वालीफाई, भारत सहित ये सभी टीमें हो गई फाइनल

भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच जारी है. वहीं इसी साल के अक्टूबर माह से भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच जारी है. वहीं इसी साल के अक्टूबर माह से भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. जिसके लिए सात टीमें जहां पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी. वहीं अब एक और अंतिम 8वीं टीम ने भी क्वालीफाई कर लिया है. आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच जैसे ही बारिश के चलते धुला. इसका पूरा फायदा साउथ अफ्रीका को मिला और अब उनकी टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑटोमेटिक क्वालिफाई कर लिया है.

 


साउथ अफ्रीका ने किया क्वालीफाई 


दरअसल, आरलैंड को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में सभी मैचों में जीत दर्ज करनी थी. अगर आयरलैंड ऐसा कर लेती तो साउथ अफ्रीका की जगह वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधा क्वालीफाई कर जाती. मगर बारिश के चलते बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच पहला वनडे धुल गया. जिसके चलते वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने वाली साउथ अफ्रीका 8वीं टीम बन गई है. जबकि आरलैंड को अब क्वालिफिकेशन राउंड खेलना होगा.

 

8 टीमों के नाम आए सामने 


भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयारियां जोरो शोरो पर हैं. हाल ही में रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच अहमदाबाद में खेला जा सकता है. वहीं मेजबान भारत सहित अब 8 टीमों के नाम भी सामने आ गए हैं. जो वर्ल्ड कप के मेन ग्रुप में हिस्सा लेंगी. जबकि बाकी टीमें क्वालिफिकेशन खेलकर आगे का सफर तय करेंगी. वर्ल्ड कप के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, और साउथ अफ्रीका की टीमों को टॉप-8 में जगह मिली है. जबकि बाकी 10 टीमें दो क्वालिफिकेशन प्लेस के लिए आपस में भिड़ेंगी. इस तरह कुल 10 टीमों के बीच वर्ल्ड कप खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के सभी क्वालीफायर्स जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

दिनेश कार्तिक का कैच मुंबई इंडियंस के फील्डर ने टपकाया तो खुशी से उछल पड़ी अनुष्का शर्मा, दीपिका को लगाया गले, देखिए Video
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल जीतने वाला खिलाड़ी स्किन कैंसर से लड़ रहा जंग, धूप में खेलना बनी वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share