भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023 Schedule) के शेड्यूल में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अहमदाबाद के मैदान में जबसे 15 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख को बदलकर 14 अक्टूबर किया गया है. उसके बाद से ही रिपोर्ट सामने आने लगी थी कि सिर्फ एक नहीं बल्कि कई मैचों में बदलाव होने वाले हैं. इस पर स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल में एक दो नहीं बल्कि छह मैचों में बदलाव होंगे.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाला मैच अब नवरात्रि के पहले दिन के चलते 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि इसके अलावा पाकिस्तान का एक और अन्य मैच श्रीलंका के खिलाफ जो 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना है. उसे 10 अक्टूबर को शिफ्ट किया जा सकता है. जबकि 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नेदरलैंड्स के बीच हैदराबाद में होने वाला मुकाबला अब 12 अक्टूबर को खेला जा सकता है.
वर्ल्ड कप शेड्यूल का गणित
इन तीन मैच के अलावा चौथा मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच जो 14 अक्टूबर की शाम को दिल्ली में खेला जाना है. उसे दिन में कराया जा सकता है. जबकि इसके बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाने वाला मैच 15 अक्टूबर को शिफ्ट किया जा सकता है. इसके अलावा एक मैच 9 अक्टूबर को भी कराए जाने की संभावना है. जिससे कुल 6 मैच आगामी वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में बदले जा सकते हैं.
कब आएगा आईसीसी का नया शेड्यूल ?
वहीं भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाना है. बीसीसीआई ने पहले ही भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव की बात सबके सामने रखी थी. अब जल्द ही यानि दो अगस्त 2023 को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल सभी फैंस के सामने आ सकता है.
इन मैचों में होगा बदलाव :-
वर्ल्ड कप मैच | पहले तय तारीख | शिफ्ट होने वाली तारीख |
भारत vs पाकिस्तान | 15 अक्टूबर | 14 अक्टूबर |
पाकिस्तान vs श्रीलंका | 12 अक्टूबर | 10 अक्टूबर |
न्यूजीलैंड vs नेदरलैंड्स | 9 अक्टूबर | 12 अक्टूबर |
इंग्लैंड vs अफगानिस्तान | 14 अक्टूबर शाम | 14 अक्टूबर दिन |
न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश | 14 अक्टूबर | 15 अक्टूबर |
वहीं 9 अक्टूबर को एक और मैच शेड्यूल के अनुसार डबल हेडर वाले दिन से शिफ्ट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-