बड़ी खबर : World Cup 2023 के शेड्यूल में भारत-पाकिस्तान सहित इन 6 मैचों में होगा बदलाव, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) सहित कुल 6 मैचों के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023 Schedule) के शेड्यूल में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अहमदाबाद के मैदान में जबसे 15 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख को बदलकर 14 अक्टूबर किया गया है. उसके बाद से ही रिपोर्ट सामने आने लगी थी कि सिर्फ एक नहीं बल्कि कई मैचों में बदलाव होने वाले हैं. इस पर स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल में एक दो नहीं बल्कि छह मैचों में बदलाव होंगे.  

 

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाला मैच अब नवरात्रि के पहले दिन के चलते 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि इसके अलावा पाकिस्तान का एक और अन्य मैच श्रीलंका के खिलाफ जो 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना है. उसे 10 अक्टूबर को शिफ्ट किया जा सकता है. जबकि 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नेदरलैंड्स के बीच हैदराबाद में होने वाला मुकाबला अब 12 अक्टूबर को खेला जा सकता है.

 

वर्ल्ड कप शेड्यूल का गणित

 
इन तीन मैच के अलावा चौथा मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच जो 14 अक्टूबर की शाम को दिल्ली में खेला जाना है. उसे दिन में कराया जा सकता है. जबकि इसके बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाने वाला मैच 15 अक्टूबर को शिफ्ट किया जा सकता है. इसके अलावा एक मैच 9 अक्टूबर को भी कराए जाने की संभावना है. जिससे कुल 6 मैच आगामी वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में बदले जा सकते हैं.

 

कब आएगा आईसीसी का नया शेड्यूल ?


वहीं भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाना है. बीसीसीआई ने पहले ही भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव की बात सबके सामने रखी थी. अब जल्द ही यानि दो अगस्त 2023 को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल सभी फैंस के सामने आ सकता है.  

 

इन मैचों में होगा बदलाव :-

 

वर्ल्ड कप मैच पहले तय तारीखशिफ्ट होने वाली तारीख
भारत vs पाकिस्तान15 अक्टूबर14 अक्टूबर 
पाकिस्तान vs श्रीलंका12 अक्टूबर10 अक्टूबर 
न्यूजीलैंड vs नेदरलैंड्स9 अक्टूबर12 अक्टूबर 
इंग्लैंड vs अफगानिस्तान14 अक्टूबर शाम14 अक्टूबर दिन
न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश14 अक्टूबर15 अक्टूबर 


वहीं 9 अक्टूबर को एक और मैच शेड्यूल के अनुसार डबल हेडर वाले दिन से शिफ्ट किया जा सकता है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI : रोहित-कोहली के 'Playing XI' से बाहर होने पर दिलचस्प आंकड़ा आया सामने, पिछले 2 साल के वाकये हैरान कर देंगे

Asian Games के लिए भारतीय फुटबॉल टीम का ऐलान, सुनील छेत्री सहित इन 22 खिलाड़ियों को मिली जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share