भारतीय गेंदबाजों के धांसू प्रदर्शन के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला आसानी से जीत जाएगी. लेकिन शुरुआती कुछ मिनटों में तीन विकेट गिरने के बाद पूरा खेल खराब हो गया और भारतीय फैंस की कई पुरानी यादें ताजा हो गईं. हालांकि क्रीज पर विराट कोहली थे और उम्मीद थी कि एक बार फिर विराट टीम की लाज बचाएंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही, विराट और राहुल ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. दोनों की पारी के आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की एक न चल सकी. और धीरे धीरे इन दोनों ने एक- एक रन जोड़ 200 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया.
ADVERTISEMENT
लेकिन मैच के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर से खुश नहीं दिखे. रोहित ने मैच के बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ की लेकिन ये भी कहा कि, आने वाले समय में बदलाव होंगे. मैच के बाद रोहित ने कहा कि, जीत हासिल करके काफी अच्छा लग रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत में ये हमारे लिए एक अच्छा गेम था. फील्डिंग में हमने काफी अच्छा किया. काफी गर्मी के बावजूद खिलाड़ियों ने मैदान पर अपना 100 प्रतिशत दिया. गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया और स्पिनर्स का तो आपने देखा ही.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
रोहित ने आगे कहा कि, जब 3 विकेट गिर गए थे तब मैं काफी ज्यादा नर्वस हो गया था. आप कभी भी इस तरह से पारी की शुरुआत करना नहीं चाहेंगे. खासकर तब जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हों. ऑस्ट्रेलिया को क्रेडिट जाना चाहिए. हमने कुछ गलत शॉट्स खेले. विराट और राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की.
टीम में हो सकता है बदलाव
दिल्ली में मैच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि, भारत के लिए चैलेंज होगा. क्योंकि टीम को हर मैच अलग अलग कंडीशन में खेलने हैं. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब हमारा फोकस अफगानिस्तान पर है. बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. रोहित ने उन खिलाड़ियों पर भी निशाना साधा जिन्होंने प्रदर्शन नहीं किया. रोहित ने कहा कि, हमें अपना कॉम्बिनेशन बदलना होगा और टीम इसके लिए तैयार है.
मिडिल ऑर्डर को रहना होगा तैयार
बता दें कि रोहित ने साल 2021 में कहा था कि मिडिल ऑर्डर को तैयार रहना होगा. उनका यही रोल है कि, अगर 10 रन पर 3 विकेट गिर जाते हैं तो उन्हें क्या करना चाहिए. उन्हें ये समझना होगा कि उन्हें जिस नंबर पर भेजा गया है उस नंबर पर उन्हें क्या करना होता है. मैच में क्या चल रहा है उसे देखकर अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करना होगा. इसी तरह से मैं आगे बढ़ना चाहता हूं और लड़कों को यह मैसेज देना चाहता हूं कि जो नंबर 3, 4, 5, 6 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. यह कहीं नहीं लिखा है कि यदि आप 10 रन पर 2 या 3 विकेट खो देते हैं तो 180-190 तक नहीं पहुंच सकते. रोहित ने हालांकि टी20 क्रिकेट को लेकर ऐसा कहा था कि लेकिन अब उनका ये बयान वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS : 2 रन पर 3 विकेट खोने के बाद कोहली व राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत, 36 साल पुरानी हार का भारत ने वर्ल्ड कप में लिया बदला
World Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में क्या टीम इंडिया पहनेगी दूसरी जर्सी? अब BCCI ने दी बड़ी अपडेट