आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सबसे बड़े भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के महामुकाबले में बाबर आजम की सेना को सपोर्ट करने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ (PCB chief Zaka Ashraf) का भारत आने का रास्ता साफ़ हो चुका है. जका अशरफ पाकिस्तान से सीधे इस मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगे और अपनी टीम का समर्थन करते नजर आएंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी और कहा कि मैं 12 अक्टूबर को भारत के लिए रवाना हो जाऊंगा.
ADVERTISEMENT
60 पत्रकारों का लटका मामला
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार जका अशरफ का जहां भारत आने का रास्ता साफ़ हो चुका है. वहीं पाकिस्तान के करीब 60 पत्रकारों का वीजा अभी तक अप्रूव नहीं हुआ है. अगर उनके वीजा में और देरी होती है तो वह इस महामुकाबले को कवर नहीं कर सकेंगे.
अशरफ ने कहा कि भारत के लिए निकलने में माना कि देरी हुई लेकिन अब 12 अक्टूबर को मैं अहमदाबाद पहुंच जाऊंगा. इसके साथ ही पाकिस्तानी पत्रकारों से मैंने अपने पासपोर्ट जमा करने के लिए कह दिया है. जिससे उन्हें भी वीजा मिल सके और वह सभी इस मैच का हिस्सा बन सके. मुझे खुशी है कि विदेश कार्यालय के साथ मेरी बातचीत से वीजा संबंधी मामले में काफी मदद मिली.
बाबर के साथ पूरा पाकिस्तान
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार आगाज किया और पहले मैच में नीदरलैंड्स को हराया. जबकि इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 345 रनों का चेज करके पाकिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर डाली. इस तरह पाकिस्तान टीम के बारे में अशरफ ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप में अभी तक जिस तरह से पाकिस्तानी खिलाड़ी ने प्रदर्शन किया. वह वाकई कमाल की बात है. पूरा पाकिस्तान उनके साथ खड़ा हुआ है.
वहीं भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले के लिए जका अशरफ ने पाकिस्तान टीम को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि मैं टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत आ रहा हूं, और टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि पूरे टूर्नामेंट में इसी तरह निडर होकर खेलें.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT