IND vs PAK मैच ने ध्वस्त किए क्रिकेट देखने के सभी रिकॉर्ड्स, आईपीएल 2023 फाइनल का कीर्तिमान जमींदोज़

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में ऑनलाइन व्यूअरशिप ने नया इतिहास बना दिया. जानिए इस मैच को ऑनलाइन कितने करोड़ लोगों ने देखा.

Profile

Shakti Shekhawat

भारत पाकिस्तान मैच की जबरदस्त डिमांड रहती है.

भारत पाकिस्तान मैच की जबरदस्त डिमांड रहती है.

Highlights:

डिज्नी हॉटस्टार के मुताबिक भारत पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले गए मैच को एक समय 3.50 करोड़ लोग देख रहे थे.चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल फाइनल की सर्वोच्च व्यूअरशिप 3.2 करोड़ थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में इतिहास बना दिया. इस मुकाबले ने व्यूअरशिप का नया कीर्तिमान स्थापित किया. डिज्नी हॉटस्टार के मुताबिक भारत पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले गए मैच को एक समय 3.50 करोड़ लोग देख रहे थे. यह क्रिकेट के किसी भी मुकाबले को ऑनलाइन देखने का नया विश्व रिकॉर्ड है. इस मैच ने आईपीएल 2023 फाइनल को पीछे छोड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल फाइनल की सर्वोच्च व्यूअरशिप 3.2 करोड़ थी. यह जियो सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर दर्ज की गई थी.

 

भारत पाकिस्तान टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स ने टेलीकास्ट हुआ. यहां पर इसे कितने लोगों ने देखा यह अगले सप्ताह तक पता चलेगा. आईसीसी इवेंट्स के डिजिटल और टीवी के मीडिया राइट्स डिज्नी स्टार के पास है. आईसीसी इवेंट में फाइनल के अलावा भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सबसे ज्यादा दिलचस्पी रहती है.

 

डिज्नी हॉटस्टार भारत के मुखिया संजीत शिवनंदन ने पीटीआई से कहा, जिन भी दर्शकों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भारत-पाकिस्तान मैच को देखा हम उनके शुक्रगुजार हैं. खेल के प्रति आपके प्यार ने ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में पुराने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ना संभव किया और 3.5 करोड़ दर्शकों का सर्वोच्च आंकड़ा दिया.

 

 

सिनेमा हॉल्स में भी उमड़ा सैलाब

 

वर्ल्ड कप 2023 में भारत पाकिस्तान के मुकाबले को पीवीआर आइनोक्स ने कुछ चुनिंदा सिनेमा हॉल्स में भी दिखाया. यहां पर भी लोगों की भीड़ देखी गई. पीवीआर आइनोक्स के कई हॉल पूरी तरह भरे हुए नज़र आए. पीवीआर आइनोक्स वर्ल्ड कप में भारत के सभी मुकाबलों को दिखा रहा है. इनके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को भी दिखाया जाएगा. वह 40 शहरों के 116 सिनेमा हॉल में वर्ल्ड कप मैच दिखा रहा है.

 

 

भारत ने 8वीं बार पाकिस्तान को हराया

 

वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम 191 रन पर सिमट गई. फिर भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की 86 रन की पारी के जरिए 30.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. यह भारत की 50 ओवर वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तान पर आठवीं जीत है.

 

ये भी पढ़ें

'ऊपरवाला बेरहमी का साथ...', मोहम्मद रिजवान को फिलिस्तीन वाले बयान पर चुभेगी पाकिस्तानी क्रिकेटर की नसीहत!

ऑस्ट्रेलिया के लिए घर से आई अच्छी खबर, वर्ल्ड कप 2023 का बिगड़ा गणित सुधारने आ रहा है सूरमा खिलाड़ी
IND vs PAK: कोहली ने रितिका को लगाया गले, रिवाबा-प्रीति से पूछा हाल, होटल में अनुष्‍का के साथ किया सेलिब्रेट, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share