IND vs SL: वर्ल्ड चैंपियन बनने से सिर्फ 2 कदम दूर टीम इंडिया, जानिए कब, कहां और किससे होगा सेमीफाइनल मुकाबला

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी धांसू फॉर्म में हैं. ये गेंदबाज अब तक 3 मैचों में कुल 14 विकेट ले चुका है. वहीं वर्ल्ड कप में भी शमी ने भारत की तरफ से नया इतिहास बना दिया. 

Profile

Neeraj Singh

शमी की खतरनाक गेंदबाजी

शमी की खतरनाक गेंदबाजी

Highlights:

मोहम्मद शमी को शुरूआती मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गयाहार्दिक पांड्या की इंजरी के बाद मोहम्मद शमी को मिला मौकाशमी ने श्रीलंका के खिलाफ किए 5 शिकार

वनडे वर्ल्ड कप 2023 ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टॉप पर पहुंचा दिया है. श्रीलंका के खिलाफ अपनी आग उगलती गेंदों से शमी ने 5 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को सिर्फ 55 रन पर ढेर कर दिया और टीम इंडिया ने इस मैच पर 302 रन से कब्जा जमा लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने के बाद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ भी 4 विकेट लेकर धमाका किया था. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ शमी का ये प्रदर्शन बेहद स्पेशल है. 3 मैचों में 14 विकेट लेने वाले शमी अब भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस गेंदबाज ने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन ये सबकुछ रोहित शर्मा की बदौलत ही हुआ.

 

 

 

4 मुकाबलों में नहीं मिली थी जगह

 

मोहम्मद शमी को पहले 4 मुकाबलों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली. कप्तान और टीम पर ज्यादा सवाल नहीं उठे क्योंकि टीम जिस कॉम्बिनेशन के साथ खेल रही थी उससे टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही थी. लेकिन इसी बीच हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए और ऐसे में रोहित को बड़ा झटका लगा. यानी की एक स्टार ऑलराउंडर टीम से बाहर जा चुका था. उनके स्‍थान पर कप्‍तान रोहित शर्मा प्‍लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को आजमाते रहे. ऐसा इसलिए किया गया क्‍योंकि वो एक ऑलराउंडर हैं. लेकिन शार्दुल के बाद रोहित ने शमी और सूर्य को मौका दिया. और शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर ये साबित कर दिया कि वो टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्हें टीम से कभी बाहर नहीं किया जा सकता है.

 

रोहित शर्मा ही वो शख्स थे जिन्होंने शमी की किस्मत का दरवाजा खोला. रोहित अगर मौका न देते तो शायद टीम किसी मैच में पीछे रह जाती और शायद ही फैंस को शमी का ये रूप देखने को मिलता. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ शमी ने 7 गेंदों पर 3 विकेट लेकर हड़कंप मचा दिया. इसमें एंजेलो मैथ्यूज का भी विकेट शामिल था. शमी को सीम का किंग कहा जाता है. शमी की हर गेंद परफेक्ट सीम पर लैंड करती है और इसके बाद कोई भी बल्लेबाज इन गेंदों को खेल नहीं पाता.

 

श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद मोहम्मद शमी ने कहा कि ये सबकुछ कड़ी मेहनत का नतीजा है, मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. जिस तरह की तूफानी गेंदबाजी हम कर रहे हैं. उससे मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस गेंदबाजी को एंजॉय नहीं कर रहा होगा. मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं हमेशा गेंद को सही जगह पिच करने की कोशिश करता हूं. क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में अगर आपकी लय बिगड़जाती है तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है. बाकी इसमें कोई राकेट साइंस जैसी चीज नहीं है. पूरी टीम एक साथ हल्ला बोल रहा है जो आपको नतीजे में दिख रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SL : सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुई आधी टीम, श्रीलंका ने तोड़े घटिया बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड

IND vs SL: 'खुश हूं कि सेमीफाइनल में पहुंच गए लेकिन हम जिस तरह'... रोहित शर्मा ने मैच के बाद कही पते की बात

जब हम हारते हैं तो कहते हो कि हम बिरयानी खाते हैं लेकिन...क्यों तिलमिला उठे इफ्तिखार अहमद, जानें पूरा मामला, VIDEO

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share