IND vs AUS Final:ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

ऑस्‍ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहले बल्‍लेबाजी करेगी टीम इंडिया. ऑस्‍ट्रेलिया ने प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता

ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता

Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच फाइनल

टॉस ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता

पहले बल्‍लेबाजी करेगा भारत

जिस पल का हर कोई इंतजार कर रहा था, आखिरकार वो आ ही गया. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल के लिए मैदान पर उतर गई है. टॉस ऑस्‍ट्रेलिीया के पक्ष में रहा और कप्‍तान पैट कमिंस (pat cummins) ने पहले गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया पहले बल्‍लेबाजी करेगी. दोनों टीमों ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. टॉस गंवाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वो पहले बल्‍लेबाजी ही चाहते थे. उन्‍होंने कहा कि बड़ा मैच है और स्‍कोरबोर्ड पर ज्‍यादा से ज्‍यादा रन लगाने होंगे. 

 

टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन:  रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज

 

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, जॉश इंग्लिस, मिचेल स्‍टार्क, पैट कमिंस, एडम जैंपा, जॉश हेजलवुड

 

रोहित एंड कंपनी ने सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की थी, जबकि ऑस्‍ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा था. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के सफर की बात करें तो दोनों ने अपने अभियान का आगाज एक दूसरे के खिलाफ ही किया था, जहां रोहित की सेना ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. भारत को अभी तक कोई भी टीम इसमें मात नहीं दे पाई थी. 10 मैच जीतकर वो अजेय है.  वहीं ऑस्‍ट्रेलिया को भारत के अलावा साउथ अफ्रीका के हाथों भी शुरुआती 2 मुकाबलों में हार मिली थी, मगर 2 हार के बाद उसने जबरदस्‍त कमबैक किया और फाइनल खेलने उतरी.   

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: हाईएस्ट-लोएस्ट स्कोर, पहले या बाद में बैटिंग, स्पिन या पेस? नरेंद्र मोदी स्टेडियम के हर पहलू पर डालिए नजर

IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल की प्लेइंग XI में इस एक बदलाव की हो रही मांग, क्या टीम इंडिया खेलेगी ये दांव

IND vs AUS Final : वर्ल्ड कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, कहा - उनकी ताकत से डर नहीं बल्कि… 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share