IND vs PAK: राष्‍ट्रगान के बाद विराट कोहली को हुआ गलती का अहसास, तुरंत भागकर मैदान से बाहर गए, जब लौटे तो...

India vs Pakistan मैच के दौरान राष्‍ट्रगान के बाद विराट कोहली को अपनी गलती का अहसास हुआ, जिसके बाद वो तुरंत मैदान से बाहर गए और अपनी गलती सुधारी. 

Profile

किरण सिंह

बिना देरी किए कोहली ने सुधारी गलती

बिना देरी किए कोहली ने सुधारी गलती

Highlights:

विराट कोहली ने पहनी गलत जर्सी

बिना देरी किए सुधारी गलती

विराट कोहली को भारत और पाकिस्‍तान मैच शुरू होने के तुरंत बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा. दरअसल उन्‍हें अपनी गलती का अहसास हो गया था और इसी वजह से वो तेजी से मैदान से बाहर चले गए. दरअसल टॉस के बाद दोनों टीमें मैदान पर उतरी. भारत और पाकिस्‍तान का राष्‍ट्रगान हुआ. राष्‍ट्रगान के बाद टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने उतरी, जो फैसला कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लिया था. राष्‍ट्रगान के कुछ मिनट बाद कोहली को अहसास हुआ कि उन्‍होंने गलत जर्सी पहन ली है.

 

उनकी जर्सी उनके साथी खिलाड़ियों से अलग थी.  बाकी प्‍लेयर्स ने कंधों पर ट्राई कलर की स्ट्रिप्‍स वाली जर्सी पहन थी, जो इस वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम की ऑफिशियल जर्सी है. वहीं कोहली ने सफेद स्ट्रिप्‍स वाली जर्सी पहन ली थी. जब उनका ध्‍यान  अपनी जर्सी पर गया तो वो तुरंत मैदान से बाहर चले गए  और बिना देरी किए जब वो मैदान पर लौटे तो उनके कंधों पर भी ट्राई कलर की स्ट्रिप्‍स थी.

 

एक बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया


भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्‍तान को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया. इस हाईवोल्‍टेज मैच में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव की बात करें तो शुभमन गिल की एंट्री हुई. डेंगू की वजह से वो शुरुआत के 2 मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान के खिलाफ इशान किशन को मौका मिला था, मगर पाकिस्‍तान के खिलाफ अहम मैच से पहले गिल पूरी तरह से फिट हो गए थे और उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे वर्ल्‍ड कप में डेब्‍यू किया. गिल इशान किशन की जगह टीम में आए. 

 

ये भी पढ़ें

 

IND vs PAK : हार्दिक पंड्या ने पहले गेंद पर मारी फूंक, फिर इमाम उल हक को ढेर करके किया टाटा-बाय, देखें VIDEO

IND vs PAK: बाबर आजम के साथ टॉस के दौरान भारतीय फैंस ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- 'ये गलत है'

IND vs PAK, World Cup 2023: रोहित शर्मा के बल्ले से थरथराया था पाकिस्तान, गेंदबाज को बोलना पड़ा- भाई चाहते क्या हो?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share