रोहित शर्मा एंड कंपनी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका पर 302 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत में पहले बल्लेबाज और फिर गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और श्रीलंका की पूरी टीम को 55 रन पर ढेर कर दिया. पहले एशिया कप में 50 और अब वर्ल्ड कप में 55 रन पर भारत के खिलाफ आउट होने वाली श्रीलंका पहली टीम बन गई है. जीत के हीरो मोहम्मद शमी रहे. ये गेंदबाज गेंदबाजी के लिए उतरा और 5 विकेट लेकर पूरा मैच ही खत्म कर दिया. वहीं सिराज ने फिर दिखा दिया कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन करना पसंद क्यों है. सिराज ने 3 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद शमी को पहले 4 मैचों में मौका नहीं मिल पाया था. लेकिन इसके बाद शमी ने अब 3 मैचों में 14 विकेट लेकर नया इतिहास बना दिया. हार्दिक पंड्या चोटिल हुए तब जाकर सूर्यकुमार यादव और शमी को टीम के भीतर मौका मिला. ऐसे में पंड्या की वापसी कब होगी और कौन सा खिलाड़ी बाहर जाएगा फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. लेकिन मैच के बाद सिराज ने पंड्या की वापसी पर अहम बात कह दी.
इस टीम के खिलाफ होगी पंड्या की वापसी
स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत के दौरान जब सिराज से हरभजन सिंह ने पूछा कि, यार पंड्या को लेकर कुछ बता दो? तो इसपर सिराज ने कहा कि, मेरे लिए वो गलत डिपार्टमेंट है. मुझे कुछ नहीं पता है. अब तक पॉजिटिव ही आ रहा है. हर कोई बोल रहा है कि वो नीदरलैंड्स के खिलाफ वापसी कर लेगा. बता दें कि सिराज के इस हिंट से एक बात तो साफ हो गई है कि पंड्या भारत और साउथ अफ्रीका मुकाबले से भी बाहर हैं और लीग के आखिरी मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है.
बता दें कि अगर पंड्या वापसी करते हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि बेंच पर कौन बैठता है. सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में कमाल किया था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वो बाहर हो गए. शमी को अब बाहर नहीं किया जा सकता और आउट ऑफ फॉर्म रहने वाले श्रेयस अय्यर ने भी धमाका कर दिया है. वहीं पंड्या जब तक टीम के भीतर थे उन्हें सिर्फ एक मैच में बैटिंग का मौका मिला था. उस मैच में पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT