पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने से पहले मुसीबत में पड़ गई. उसके तीन खिलाड़ी बीमार पड़ गए. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को भारत के हाथों अपने पिछले मैच में शिकस्त मिली थी. ऐसे में टीम का मनोबल पहले से ही हिला हुआ है. अब खिलाड़ियों से बीमार पड़ने से नई समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में पाकिस्तान को 17 अक्टूबर को अपना प्रैक्टिस शेड्यूल एक बार तो रद्द करना पड़ा फिर उसे शाम में शिफ्ट कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी बुखार से जूझ रहे हैं. इनमें अब्दुल्ला शफीक, शाहीन अफरीदी और ओसामा मीर के नाम शामिल हैं. यह सभी अभी मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. सूत्रों ने बताया कि अच्छी बात यह है कि टीम में वायरल इंफेक्शन नहीं है. कुछ खिलाड़ियों को बुखार था लेकिन ज्यादातर ठीक हो चुके हैं. जो अभी भी उबर नहीं पाए वे दवा ले रहे हैं. खिलाड़ियों के पूरी तरह ठीक नहीं होने की वजह से पहले तो टीम मैनेजमेंट ने 17 अक्टूबर को होने वाला ट्रेनिंग सेशन टाल दिया था और खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया. हालांकि बाद में शाम छह से आठ बजे तक ट्रेनिंग पर जाने का निर्णय लिया गया.
पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी 16 अक्टूबर को एक प्राइवेट डिनर के लिए बाहर गए थे. इस दौरान सभी खिलाड़ी शामिल थे. पाकिस्तान को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से खेलने के बाद दो मुकाबले चेन्नई में खेलने हैं जो अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से है.
वर्ल्ड कप में कैसा रहा है पाकिस्तान का खेल
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का खेल अभी तक मिलाजुला रहा है. टीम ने पहले दो मुकाबले नेदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ जीते थे. मगर चिरप्रतिद्वंद्वी भारत से उसे करारी शिकस्त मिली. हालांकि टीम अभी अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. लेकिन भारत के खिलाफ जिस तरह का खेल उसके खिलाड़ियों ने दिखाया उससे टीम की संभावनाओं को लेकर संदेह जगा है.
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में आगामी शेड्यूल
vs ऑस्ट्रेलिया (20 अक्टूबर, बेंगलुरु)
vs अफगानिस्तान (23 अक्टूबर, चेन्नई)
vs साउथ अफ्रीका (27 अक्टूबर,चेन्नई)
vs बांग्लादेश (कोलकाता 31 अक्टूबर)
vs न्यूजीलैंड (बेंगलुरु, 4 नवंबर)
vs इंग्लैंड (कोलकाता, 11 नवंबर)
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन आफरीदी, ओसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर.
ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान.
ये भी पढ़ें
World Cup 2023: इंग्लैंड को हराने वाली अफगानिस्तानी टीम के खिलाड़ी को मिली सजा, ICC ने अब बताया दिल्ली में ऐसा क्या हुआ था
SA vs NED: 15 साल पहले विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के खिलाफ खोला मोर्चा, 8 दिन पहले वनडे डेब्यू, अब अपने ही देश के खिलाफ खेलेगा MBA डिग्री वाला गेंदबाज
Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय ओपनर का लंबी खामोशी के बाद गरजा बल्ला, सिर्फ 42 गेंदों में जड़ डाला विस्फोटक शतक