IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को फाइनल में रोहित-कोहली नहीं इस भारतीय से लग रहा डर, कहा- एक खिलाड़ी है जो...

पैट कमिंस साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान बने थे. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस फॉर्मेट में बहुत कम कप्तानी की थी लेकिन टीम को फाइनल में ले गए.

Profile

Shakti Shekhawat

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली कोशिश में ही फाइनल में ले गए.

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली कोशिश में ही फाइनल में ले गए.

Highlights:

पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मोहम्मद शमी को बड़ी चुनौती माना.मोहम्मद शमी ने महज छह मैचों में 23 विकेट लेकर टॉप पर जगह बना ली.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में अपनी टीम की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं. वह बेजोड़ खिलाड़ियों की अगुआई करते हुए मजबूत भारतीय टीम को हराकर अभूतपूर्व छठा विश्व कप खिताब जीतना चाहते हैं. लेकिन पैट कमिंस भारतीय टीम की चुनौतियों से वाकिफ हैं. उनका कहना है कि भारत से मुकाबला बराबरी का रहेगा और उनकी टीम को यहां पर लगातार खेलने का फायदा मिलेगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के बजाए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम के लिए बड़ी चुनौती माना. उन्होंने शमी को भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी करार दिया.

 

वर्ल्ड कप 2023 में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया लीग स्टेज में भिड़े थे तब शमी नहीं खेले थे. वह बेंच पर बैठे थे और प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अभी तक इस टूर्नामेंट में शमी को खेले नहीं है. फाइनल में यह अहम कारक साबित हो सकता है. कमिंस ने खिताबी टक्कर से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वे सभी विभागों में बहुत अच्छे हैं. आप जानते हैं कि एक खिलाड़ी जो टूर्नामेंट की शुरुआत में नहीं खेला था, जिसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह मोहम्मद शमी है. वह बाएं व दाएं दोनों तरह के बल्लेबाजों के सामने कमाल है. तो हां वह बड़ी भूमिका निभा सकता है.'

 

 

शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में छह मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 10.9, औसत 9.3 और इकॉनमी 5.01 की रही है. वे जब भी गेंद थामते हैं तब विकेट चटकाते हैं.

 

जडेजा-कुलदीप पर क्या बोले कमिंस

 

शमी के अलावा बाकी भारतीय गेंदबाजों ने भी इस वर्ल्ड कप में विरोधी बल्लेबाजों की नींद उड़ा रखी है. इनमें फिरकी जोड़ी कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी मिडिल ओवर्स में लगातार विकेट ले रहे हैं. कमिंस भी इस जोड़ी को लेकर सजग हैं. उन्होंने कहा, 'उनके पास पांच खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगभग हर मैच में 10 ओवर फेंके हैं. मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है, कुलदीप और जडेजा, इसलिए हमेशा की तरह उनका सामना करना कठिन होने जा रहा है. आप जानते हैं कि उन्होंने प्रत्येक मैच जीता है इसलिए वे बहुत प्रभावशाली रहे हैं.'
 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS में जो बनेगा चैंपियन, इस मामले में भी निकल जाएगा आगे, 39 सालों से चली आ रही ये जंग
IND vs AUS Final: फाइनल जीतना है तो टीम इंडिया को चार वर्ल्ड कप की इन पांच गलतियों से बचना होगा, एक ने तो आंखों में आंसू ला दिए थे
IND vs AUS: भारत के फाइनल जीतने पर भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं कहलाएगा टीम इंडिया का ये धुरंधर, वजह सुनकर होगा अफसोस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share