IND vs PAK : अहमदाबाद जाते ही टीम इंडिया के साथ होटल क्यों नहीं गए राहुल द्रविड़, भारत-पाक मैच को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2203) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के लिए अह्म्द्दबाद जाते ही राहुल द्रविड़ ने उठाया ये बड़ा कदम.

Profile

SportsTak

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होगा मैचराहुल द्रविड़ नरेंद्र मोदी मैदान के पिच का जायजा लेने गए

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2203) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को महामुकबला खेला जाना है. इस मैच के लिए जहां पाकिस्तान की टीम पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी थी. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का भी अहमदाबाद में 12 अक्टूबर को भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद रोहित शर्मा के सभी साथी खिलाड़ी जहां होटल के लिए रवाना हो गए. वहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से रहा नहीं गया और वह अपनी अलग कार में बैठकर कहीं और निकल गए.


अहमदाबाद जाते ही राहुल द्रविड़ के अलग होने पर स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां होटल पहुंचे. वहीं भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ सीधा अहमदाबाद के मैदान पहुंचे और उन्होंने पिच का जायजा लिया. इतना ही नहीं इस दौरान द्रविड़ ने पिच क्युरेटर से भी बात की है. पिच को देखने के बाद द्रविड़ फिर टीम इंडिया वाले होटल को रवाना हो गए.

 

शुभमन गिल ने एक घंटे तक किया अभ्यास 

 

वहीं अहमदाबाद के मैदान में राहुल द्रविड़ के पहुंचने से पहले डेंगू से उबरने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक घंटे तक अभ्यास किया. पीटीआई के अनुसार गिल सुबह 11 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे तथा टीम के डॉक्टर रिजवान की देखरेख में उन्होंने कुछ कसरतें करने के बाद नेट पर अभ्यास किया. पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की ‘इनडिपर’ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने श्रीलंका के विशेषज्ञ सेनेविरत्ने के 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किए गए थ्रोडाउन पर अभ्यास किया. अब देखना होगा कि गिल को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जगह मिलती है या नहीं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs SA : संन्यास के कगार पर खड़े बल्लेबाज की दहाड़, लगातार 2 शतक जड़ बनाया कीर्तिमान, जल्द समाप्त हो जाएगा वनडे करियर

India-Pakistan के प्‍लेयर्स के बीच होगी 2KM तक की दूरी, अहमदाबाद में बाबर आजम की टीम की टाइट सिक्‍योरिटी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share