ODI WC, IND vs AUS: हिटमैन का चला बल्ला तो टूट जाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का हल्ला बोल

रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में रन बनाते हैं तो वो 4-5 नए रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ने का उनके पास मौका है.

Profile

SportsTak

रोहित के नाम हो सकते हैं कई रिकॉर्ड

रोहित के नाम हो सकते हैं कई रिकॉर्ड

Highlights:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से कमाल करने के लिए तैयार हैंंरोहित शर्मा इस मैच में रन बनाते हैं तो वो कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैंरोहित सचिन को भी पीछे छोड़ सकते हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बस कुछ ही समय के भीतर चेन्नई में मुकाबले की शुरुआत होने वाली है. रोहित शर्मा पहली बार अपने करियर में वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में वो भारत के 8वें क्रिकेटर बनेंगे जो मेन इन ब्लू को वनडे वर्ल्ड कप में लीड करेंगे. 36 साल का ये बल्लेबाज साल 2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था. ऐसे में एक बार फिर रोहित अपने नाम कई रिकॉर्ड्स कर सकते हैं और अगर इस बल्लेबाज का बल्ला बोला तो कई बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो सकते हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पहले हम आपके लिए वो 5 रिकॉर्ड्स लेकर आए हैं जिन्हें रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं.

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के: रोहित शर्मा क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 छक्के और लगा देते हैं तो वो गेल के 553 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. रोहित के नाम सभी फॉर्मेट को मिलाकर 451 मैचों में कुल 551 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला भारतीय: 17 वर्ल्ड कप मैचों में रोहित के नाम कुल 23 छक्के हैं. अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 छक्के और लगा देते हैं तो सचिन तेंदुलकर के 27 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

 

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन: रोहित शर्मा ने 17 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 978 रन बनाए हैं. सचिन और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें और 22 रन बनाने हैं. ऐसे में वो वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. सचिन- डिविलियर्स ने 20 मैचों में ये कमाल किया था रोहित 18वें मैच में ये कर सकते हैं.

 

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा 100: रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में 6 शतक लगाए हैं जो सचिन की बराबरी पर हैं. दाहिने हाथ का बल्लेबाज अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाता है तो सचिन का रिकॉर्ड टूट जाएगा. और फिर रोहित वनडे वर्ल्ड कप में 7 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

 

30 वनडे शतकों का रिकॉर्ड: रोहित ने 251 वनडे मैचों में 30 शतक लगाए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में कुल 30 वनडे शतक लगाए हैं. ऐसे में एक शतक और रोहित शर्मा रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ देंगे. 

 

ये भी पढ़ें:

ODI World Cup, IND vs AUS: क्या बारिश के चलते धुल जाएगा भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs AUS : 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन को पहले मुकाबले में मात देने उतरेगी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share