IND vs ENG : 150 की रफ़्तार वाले इंग्लिश गेंदबाज के लिए शुभमन गिल ने की स्पेशल ट्रेनिंग, लेकिन टीम इंडिया के तीन दिग्गज प्रैक्टिस से रहे गायब

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक स्पेशल ट्रेनिंग की.

Profile

SportsTak

शुभमन गिल

शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल ने शार्ट पिच गेंदों पर किया अभ्यासभारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को होगा मैच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे अभी तक कोई भी टीम हरा नहीं सकी है. इस जीत के क्रम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को भी धूल चटाई. जिसके बाद अब टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से 29 अक्टूबर को लखनऊ के मैदान में होना है. इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने लखनऊ के मैदान में स्पेशल ट्रेनिंग की, जबकि भारतीय टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टीम होटल में ही रहे.

 

गिल ने शार्ट पिच गेंदबाजी पर किया अभ्यास 


इंग्लैंड टीम पर नजर डालें तो उनके पास 150 की रफ्तार तक से गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड शामिल हैं. जबकि इसके अलावा डेविड विली, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स भी अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. जिसके चलते टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल ने लखनऊ के मैदान में जमकर शार्ट गेंदबाजी पर अभ्यास किया. इस साल पांच शतक जड़ चुके गिल डेंगू से उबरने के बाद से वर्ल्ड कप में अभी तक खेले तीन मैचों में 26, 53 और 16 रन की पारियां ही खेल सके हैं. जबकि शुरुआती दो मुकाबलों से वह डेंगू के कारण बाहर रहे थे.

 


गिल के अलावा इन खिलाड़ियों ने भी किया अभ्यास 


शुभमन गिल के आलावा ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में इशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी भाग लिया. इस तरह भारत को अगर वर्ल्ड कप 2023 में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करते ही वह इस काम को अंजाम दे सकते हैं. लेकिन इसके लिए गिल का बल्ला चलना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि टॉप आर्डर में रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले से ही रन बरसा रहे हैं. जबकि गिल लंबी पारी खेलने को बेताब हैं.  

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs SA : रिजवान का मैदान में आते ही मार्को यानसन से हुआ पंगा, देखते रह गए बाबर आजम, फिर तीसरे खिलाड़ी ने कैसे लिया बदला, देखें Video

World cup 2023: 'हम बर्बाद हो गए, हमारे लिए सब खत्‍म हो गया', श्रीलंका के हाथों हार के बाद वर्ल्‍ड चैंपियन टीम के कोच ने पीटा सिर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share