World Cup 2023 में सिराज अपनी आंखों से क्यों नहीं दिखा रहे हैं खौफ, सूर्यकुमार का जवाब सुन हंसी पूरी टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया Video

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में टीम इंडिया (India vs Bangladesh) ने बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली.

Profile

SportsTak

सिराज, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन

सिराज, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन

Highlights:

भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरायाटीम इंडिया का अगला मैच न्यूजीलैंड से होगा

बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (India vs Bangladesh) ने सात विकेट की जीत से अपना विजयी अभियान जारी रखा. जिसमें जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी इलेक्ट्रिक दिखा. सभी खिलाड़ी जहां जीत का जश्न मना रहे थे. वहीं शुभमन गिल ने एक-एक करके सभी खिलाड़ियों का इंटरव्यू भी किया. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अब जारी किया है. इस इंटरव्यू के दौरान ही गिल ने सिराज से ऐसा सवाल किया कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी हंसी से लोट-पोट हो गए.


सिराज से गिल ने किया ये सवाल ?


दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान पर सिराज ने 10 ओवर गेंदबाज की और 60 रन देकर दो विकेट चटकाए. अपने इंटरव्यू के दौरान गिल ने सिराज से कहा कि क्या मियां स्विंग हो रहा था या नहीं हो रहा था. जबकि इसके बाद कहा कि क्या बात है आज कल आपका एग्रेसन नहीं दिखाई दे रहा है. बल्लेबाज को आप आंखें नहीं दिखा पा रहे हैं. इस पर सिराज ने कहा कि क्योंकि तुम मेरे बगल में नहीं होते हो ना, जिस पर गिल ने कहा कि नहीं तो मैं स्लिप में रहता तो हूं. इसी बीच गिल ने सूर्यकुमार से पूछा कि सिराज का एग्रेसन कहां चला गया. सूर्यकुमार ने कहा कि एग्रेसन वगैरा छोड़ो लेकिन वीडियो में ये चीज जरूर एडिट करवा देना. वरना वीडियो चलेगी नहीं. इतना कहते ही इशान किशन अपनी सीट से उठकर सूर्यकुमार पर हस्नते हुए लद गए और जमकर ठहाके लगे. इसी इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

 


भारत ने लगाया जीत का 'चौका'


वहीं मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 256 रन बनाए थे. इसके जवाब में शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में अपने करियर की पहली फिफ्टी जड़ी और 53 रन बनाए. जबकि अंत तक नाबाद रहते हुए विराट कोहली ने 103 रनों के साथ वनडे करियर का 48वां शतक ठोककर भारत को 41.3 ओवरों में जीत दिला डाली. वर्ल्ड कप 2023 में ये भारत की चौथी जीत है. जिसके बाद अब टीम इंडिया अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेलेगी.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN: विराट कोहली शतक से 3 रन दूर थे तब अंपायर ने लेग स्टंप के बाहर की गेंद को क्यों नहीं दिया वाइड, वजह जानना बेहद जरूरी है
'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?

जीत के बाद रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, इलाज के लिए बैंगलोर पहुंचे हार्दिक पंड्या, इतने मैचों से रहेंगे बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share