World Cup Semifinal में विराट कोहली का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, 59 गेंदों में कई बड़े रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त

विराट कोहली ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बल्‍ले से कोहराम मचा दिया है. उन्‍होंने 50 प्‍लस स्‍कोर कर दिया है. इसी के साथ उन्‍होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए 

Profile

किरण सिंह

विराट कोहली ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेली

विराट कोहली ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेली

Highlights:

विराट कोहली का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

विराट कोहली ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में अर्धशतक जड़ दिया है. ये उनके करियर का 72वां वनडे अर्धशतक है, जबकि वर्ल्‍ड कप के नॉकआउट में पहली बार वो फिफ्टी लगा पाए. इसी के साथ उन्‍होंने इतिहास रच दिया. 59 गेंदों में चार  चौके लगाकर वो यहां तक पहुंचे. इसी के साथ उन्‍होंने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी बना दिया है. इसी के साथ उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

 

इस वर्ल्‍ड कप के एडिशन में कोहली ने 8वीं बार 50 से ज्‍यादा की पारी खेली और वो वर्ल्‍ड कप के एक ही एडिशन में सबसे ज्‍यादा 8 बार फिफ्टी प्‍लस स्‍कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली से पहले किसी एक वर्ल्‍ड कप के एडिशन में सबसे ज्यादा 7 बार 50 प्‍लस स्‍कोर करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और शाकिब अल हसन के नाम था.


कोहली वर्ल्‍ड कप के एक‍ ही एडिशन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं. सचिन के नाम 673 रन थे, जबकि कोहली अभी तक 674 रन बना चुके हैं और उनका सफर अभी भी जारी है. 

 

खबर अपडेट हो रही है…
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share