वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में चौथे पायदान के लिए न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ती दिख रही है. पिछले दो बार की फाइनलिस्ट टीम बेहतर नेट रन रेट के आधार पर अंतिम-4 में दाखिल हो सकती है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम नेट रन रेट कमजोर होने के बूते लीग स्टेज से ही बाहर जा सकती है. यह लगातार दूसरा वनडे वर्ल्ड कप होगा जब पाकिस्तान नेट रन रेट पर पिछड़ जाएगा और सेमीफाइनल में नहीं जा पाएगा. 2019 में सरफराज अहमद की कप्तानी वाली टीम मामूली अंतर से पीछे रह गई थी. हर बार आईसीसी इवेंट या फिर मल्टी टीम टूर्नामेंट में नेट रन रेट का मसला फंसता है तो जान लेते हैं कि क्या है नेट रन रेट और इसका क्या गणित रहता है?
ADVERTISEMENT
मल्टी टीम टूर्नामेंट में कई बार ऐसा होता है कि एक से ज्यादा टीमें समान अंक बटोरती है. ऐसे में उनमें से कौन ऊपर रहेगा और कौन नीचे, इसका फैसला नेट रन रेट से किया जाता है. एक लाइन में देखा जाए तो नेट रन रेट का मतलब है कि एक टीम की रन रेट से दूसरी टीम के रन रेट को घटाने पर जो नतीजा आता है वह नेट रन रेट होता है. ऐसे में जो टीम जीतती है उसक नेट रन रेट पॉजीटिव होती है जबकि हारने वाली की नेगेटिव.
नेट रन रेट की गणना कैसे होती है?
किसी टूर्नामेंट के दौरान हरेक मैच के बाद एक टीम की ओर से प्रति ओवर बनाए औसत रनों को दूसरी टीम के प्रति ओवर औसत रनों से घटाकर देखा जाता है और नेट रन रेट निकाली जाती है. अगर कोई टीम तय ओवर्स से कम में ऑल आउट हो जाती है तब भी उसके पूरे ओवर गिने जाते हैं. इसके उलट पूरे ओवर्स से पहले ही लक्ष्य हासिल करने पर जितने ओवर खेले गए उतने ही काउंट होते हैं. इसलिए जल्दी लक्ष्य हासिल करना फायदेमंद होता है जबकि पूरे ओवर्स खेलने से पहले आउट होना नुकसान करता है.
नेट रन रेट का फॉर्मूला
नेट रन रेट = (टीम की ओर से बनाए गए कुल रन)/ (टीम की ओर से खेले गए कुल ओवर) - (विरोधी टीम की ओर से खिलाफ बनाए गए रन) / (विरोधी टीम की ओर से खेले गए कुल ओवर)
उदाहरण से समझिए-
भारत-साउथ अफ्रीका 2023 वर्ल्ड कप मैच
भारत के बनाए रन- 326
भारत ने ओवर खेले- 50
326/50= 6.50 भारत की रन रेट
साउथ अफ्रीका ने बनाए रन- 83
साउथ अफ्रीका ने ओवर खेले-50
83/50= 1.66
भारत की इस मैच से मिली नेट रन रेट= 6.50-1.66= 4.84
वर्ल्ड कप 2023 में भारत की आठ मैच के बाद नेट रन रेट 2.456 की है. जानिए यह कैसे आई-
विरोधी टीम | रन बनाए | खिलाफ रन बने | |
ऑस्ट्रेलिया | 201/41.2 | 199/50 | |
अफगानिस्तान | 273/35 | 272/50 | |
पाकिस्तान | 192/30.3 | 191/5- | |
बांग्लादेश | 261/41.3 | 256/50 | |
न्यूजीलैंड | 274/48 | 273/50 | |
इंग्लैंड | 229/50 | 129/50 | |
श्रीलंका | 357/50 | 55/50 | |
साउथ अफ्रीका | 326/50 | 83/50 |
भारत के खिलाफ अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के आठ मैच में 1458 रन बने और टीमों ने कुल 400 ओवर खेले. इस तरह भारत के खिलाफ 3.645 की रन रेट रही. वहीं टीम इंडिया ने 346.2 ओवर बैटिंग की और 2113 रन बनाए इस तरह रन रेट रही- 6.103. अब भारत की रन रेट से उसके खिलाफ सभी टीमों की रन रेट को घटाते हैं तो भारत की नेट रन रेट होती है- 2.45.
पाकिस्तान की कैसी है नेट रन रेट
इसी तरह से पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 में अभी नेट रन रेट 0.036 की है जबकि न्यूजीलैंड की नेट रन रेट 0.743 की है. इस तरह कीवी टीम ऊपर है और पाकिस्तान पीछे. बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड से बेहतर नेट रन रेट करने के लिए अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 287 रन से जीतना होगा. अगर लक्ष्य का पीछा होता है तब तीन ओवर के अंदर विजय हासिल करनी है.
ये भी पढ़ें
World Cup 2023: 'पाकिस्तान जिंदाभाग...' , सहवाग ने ली पाकिस्तान की मौज, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग
PAK vs ENG : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सेमीफाइनल में जाने का बताया प्लान, कहा - अंधाधुंध फायरिंग और फखर जमां अगर...
IND vs NZ: ट्रेंट बोल्ट ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच को लेकर दी चेतावनी, बोले- डेढ़ अरब लोगों के सामने...