WC 2023: हार के मामले में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, हर टीम ने किया डब्बा गोल, 2011 वाली तो याद कर चढ़ जाता है बुखार

इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 में बड़े उलटफेर का शिकार हुई है. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से मात दे दिया. जीत के हीरो अफगान स्पिनर्स रहे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

इंंग्लैंड की करारी हार

इंंग्लैंड की करारी हार

Story Highlights:

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दियाइस हार से टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर कर दियाअफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया

अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है. टीम ने इंग्लैंड को 69 रन से मात देकर सभी को चौंका दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. ऐसे में इस हार के बाद इंग्लैंड ने नया इतिहास बना दिया. इंग्लैंड की टीम अब वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट इतिहास में 11 टेस्ट खेलने वाली देशों से मात खाने वाली पहली टीम बन गई है.

 

इस हार की शुरुआत होती है साल 1975 में जब इंग्लैंड को पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. 4 साल बाद इंग्लैंड ने साल 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल गंवाया. इसके बाद 1983 में भारत और 1987 में पाकिस्तान से हार मिली. वहीं साल 1983 में न्यूजीलैंड ने भी इंग्लैंड को माात दी. साल 1992 में इंग्लैंड को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब जिम्बाब्वे की टीम ने अंग्रेजों का खेल खत्म कर दिया.

 

2011 की हार चुभती है सबसे ज्यादा

 

4 साल बाद श्रीलंका ने भी इंग्लैंड टीम को नहीं छोड़ा और फिर साल 1996 में साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को घुटने पर ले आई. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड को वो हार मिली जिसकी टीम ने कभी कल्पना नहीं की थी. इस हार को यादकर खिलाड़ी आज भी सहम जाते हैं. साल 2011 में पहले बांग्लादेश ने अंग्रेजों पर जीत हासिल की और इसके बाद आयरलैंड ने मात देकर पूरा खेल ही पलट दिया. और अब साल 2023 में अफगानिस्तान से मात देकर इंग्लैंड ने इतिहास बना दिया. यानी की हर टीम के सामने इंग्लैंड का डब्बा गोल हो चुका है.

 

अफगान स्पिनर्स पड़े भारी

 

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 284 रन ठोके. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 80 रन ठोक अहम योगदान दिया और इकरम अलीखिल ने भी अर्धशतक जमाया. इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रन पर ही ढेर हो गई. हैरी ब्रूक ने लड़ने की कोशिश की लेकिन वो भी 66 रन बनाकर चलते बने. अफगानिस्तान की जीत में मुजीब उर रहान और राशिद खान ने अहम योगदान निभाया. दोनों ने अपने खाते में तीन तीन विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share