World Cup 2023 से पहले ये 11 धुरंधर चोटिल, भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सहित जानें किन-किन टीमों का नुकसान!

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) से पहले भारत-पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीक सहित सभी देशों के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हुए 11 खिलाड़ीभारत का एक तो पाकिस्तान के दो खिलाड़ी चोटिलऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को भी बड़ा झटका

भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) को लेकर अब सभी टीमें अपनी पूर जोर तैयारी में जुटी हुई हैं. भारत के पास जहां वर्ल्ड कप की तैयारी पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ तीन वनडे मैचों की सीरीज बची है. वहीं टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ी भी समस्या खड़ी कर सकते हैं. इस तरह चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट से सिर्फ टीम इंडिया में नहीं बल्कि पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों का भी बुरा हाल हो रखा है. जिससे वर्ल्ड कप 2023 से पहले कुल 11 बड़े खिलाड़ी अभी चोटिल हैं और उनकी टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.  

 

भारत के चोटिल खिलाड़ी 


टीम इंडिया को एशिया कप के दौरान जहां जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की धमाकेदार वापसी से राहत मिली. वहीं श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की चोट ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. हालांकि अय्यर के बारे में रोहित ने एशिया कप जीतने के बाद कहा कि वह 99 प्रतिशत फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार हैं. जबकि अक्षर पटेल की चोट को सही होने में अभी समय है.

 

पाकिस्तान के चोटिल खिलाड़ी 


पाकिस्तान के लिए एशिया कप 2023 कुछ ख़ास नहीं रहा. पाकिस्तान की टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज नसीम शाह भारत के खिलाफ मैच के दौरान जहां चोटिल हो गए और कंधे की चोट के चलते वह वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है. इसके अलावा हारिस रऊफ भी चोटिल चल रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि हारिस वर्ल्ड कप तक वापसी कर सकते हैं.

 

श्रीलंका के तीन खिलाड़ी चोटिल 


एशिया कप के दौरान श्रीलंका के प्रमुक्ष स्पिनर महीश तीक्षणा को हैमस्ट्रिंग में इंजरी हो गई. जबकि वानिंदु हसरंगा भी पैर में दर्द होने के चलते पूरे एशिया कप से बाहर रहे. इन दोनों के अलावा दुश्मंता चमीरा भी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं.

 

साउथ अफ्रीका का धाकड़ खिलाड़ी चोटिल 


साउथ अफ्रीका के लिए 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एनरिक नॉर्खिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ. जिसके चलते वह भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. एनरिक के साथ ही अन्य तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला का घुटने की चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 तक वापसी करना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.

 

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया

 
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान अंगूठे में चोट आ गई थी. जिससे न्यूजीलैंड को उनके रूप में बड़ा झटका लग सकता है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बायें हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. जिससे उनकी भी वर्ल्ड कप में वापसी मुश्किल नजर आ रही है.
 

ये भी पढ़ें:

6 विकेट लेने के बाद रोहित शर्मा ने सिराज को गेंद फेंकने से कर दिया था मना, पूरे मामले की सच्चाई अब आई सामने

रोहित शर्मा फिर होटल में भूल गए अपना पासपोर्ट, टीम बस को करना पड़ा इंतजार, मचने लगा शोर, VIDEO वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share