WC 2023: कुलदीप यादव का बड़ा बयान, इन दो खिलाड़ियों के चलते हम दबाव से मुक्त होकर गेंदबाजी कर पा रहे हैं

टीम इंडिया के गेंदबाज हर मैच में शानदार खेल दिखा रहे हैं. इसमें सबसे अहम योगदान तेज गेंदबाजों का रहा है और कुलदीप यादव ने भी ये बात मानी है.

Profile

SportsTak

कुलदीप ने दिया बुमराह- सिराज को श्रेय

कुलदीप ने दिया बुमराह- सिराज को श्रेय

Highlights:

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण शानदार खेल दिखा रही हैतेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स भी अपना योगदान दे रहे हैंलेकिन टीम इंडिया का असली टेस्ट न्यूजीलैंड के साथ होगा

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने मौजूदा आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत की शानदार शुरुआत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की सराहना की है. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम की तरफ खेल रही है और अब तक चार मुकाबले में चारों जीत लिए हैं. भारतीय टीम को अब तक कोई टीम भी हरा नहीं पाई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं. जबकि मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और केएल राहुल आउट होने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में स्पिनर्स टीम को अहम सफलता और तेज गेंदबाज भी शानदार खेल दिखा रहे हैं.

 

कुलदीप- जडेजा पर होगा दबाव

 

भारत के गेंदबाज धांसू खेल दिखा रहे हैं और उन्होंने चार मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं. वे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों को 200 से कम रन पर आउट करने में सफल रहे और अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ आठ-आठ विकेट लिए, जिससे टूर्नामेंट में भारत के बेदाग रिकॉर्ड में महत्वपूर्ण योगदान मिला. ऐसे में अब टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है जिन्होंने स्पिनर्स पर से दबाव कम किया है.

 

बुमराह- सिराज दबाव को कर रहे हैं कम

 

कुलदीप ने आईसीसी के वीडियो में कहा कि,  पावरप्ले से अच्छी शुरुआत करना बहुत महत्वपूर्ण है. जसप्रीत और सिराज ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों हमें विकेट ही नहीं देते बल्कि जब मैं और जडेजा गेंदबाजी करने आते हैं तो भी ये लोग रन रोकते हैं. हम हमेशा विकेटों के पीछे जाते हैं.

 

बता दें कि, टूर्नामेंट में बुमराह 10 विकेट के साथ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जबकि सिराज और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दोनों ने पांच-पांच विकेट हासिल किए हैं. बुमराह, सिराज और पंड्या की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने अधिकांश मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, बुमराह और सिराज का महत्व अब बढ़ गया है, खासकर तब जब पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ टखने में चोट लगने के चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.

 

तेज आक्रमण के अलावा, कुलदीप और जडेजा की स्पिन जोड़ी भारत के आगामी मैचों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिसमें न्यूजीलैंड और गत चैंपियन इंग्लैंड जैसे मजबूत विरोधियों के साथ मुकाबला भी शामिल है. वे न केवल विकेट लेने में बल्कि रनों के प्रवाह पर कड़ा नियंत्रण बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. जडेजा ने अपनी  ने अब तक धांसू प्रदर्शन किया है और सात विकेट लिए हैं. जडेजा ने टूर्नामेंट में 3.75 रन प्रति ओवर की चौथी सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी दर बनाए रखी है. कुलदीप ने भी शानदार खेल दिखाया है और 6 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.1 प्रति ओवर रही है. कुलदीप ने कहा कि, वो सिर्फ लाइन लेंथ पर फोकस कर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

163 रनों की पारी से पाकिस्तान को हार का घाव देने के बाद वॉर्नर ने छिड़का नमक, कहा - 'उनकी गेंदबाजी से मैं दुखी'

PAK vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर दिया दोहरा 'जख्म', जीत के बाद इस मामले में भी खदेड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share