टीम इंडिया को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. लगातार 7 मैच जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है. पूरी टीम फॉर्म में हैं. फिर चाहे वो बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज. टीम इंडिया को रोकना आसान नहीं है. टीम की लय को देखते हुए उसे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का सबसे मजबूत दावेदार माने लगा है, मगर जब तक टीम ट्रॉफी उठा नहीं लेती, कोई ना कोई अनहोनी का डर फैंस को सता ही रहा है. अनहोनी का डर सिर्फ फैंस को ही नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (sourav ganguly) को भी है, तभी तो उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए साफ साफ कह दिया कि वो ज्यादा नहीं बोलेंगे, कहीं नजर ना लग जाए.
ADVERTISEMENT
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने सामने है. कोहली अपने बर्थडे पर ये मैच खेलने उतरे, ऐसे में हर किसी को उनसे शतक की भी उम्मीद है. उनके 49वें शतक पर गांगुली ने कहा कि कोहली महान प्लेयर्स में से एक हैं. वो चाहते हैं कि कोहली का 49वां वनडे शतक ईडन गार्डन में बने, क्योंकि वो कई बार इसी टूर्नामेंट में शतक के करीब पहुंचकर चूक गए.
वर्ल्ड चैंपियन वाली टीम
उन्होंने कहा कि मगर अच्छी बात ये कि शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज सभी निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये कंप्लीट टीम लग रही है, मगर वो ज्यादा नहीं बोलेंगे, कहीं नजर ना लग जाए. गांगुली ने कहा कि वो चाहते हैं कि भारत ये वर्ल्ड कप जीते और वो वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम लग रही है.
ये भी पढ़ें-