WC 2023 Qualifier : पूरन और हॉप के शतकों से वेस्टइंडीज ने नेपाल के खिलाफ 101 रन से दर्ज की बड़ी जीत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज ने नेपाल को 101 रनों से हराया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup 2023 Qualifier) मुकाबले जिम्बाब्वे में जारी है. जिसमें वेस्टइंडीज ने शे हॉप और निकोलस पूरन के ताबड़तोड़ शतकों की मदद से नेपाल के खिलाफ पहले खेलते हुए 339 रन बनाए. इसके जवाब में नेपाल की टीम 238 रन ही बना सकी और उसे 101 रनों की हार झेलनी पड़ी. वेस्टइंडीज के लिए बैटिंग में हॉप ने 132 तो पूरन ने 115 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट जेसन होल्डर ने लिए.  

 

पूरन और हॉप ने जड़ा शतक 


हरारे स्पोर्ट्स क्लब में वेस्टइंडीज की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. लेकिन उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 55 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर चार पर कप्तान शे हॉप और पांच पर बल्लेबाजी करने निकोलस पूरन आए. इन दोनों ने नेपाल के गेंदबाजों की क्लास लगा डाली और चौथे विकेट के लिए विशाल 216 रन की साझेदारी कर डाली. हॉप ने जहां 129 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के से 132 रनों की पारी खेल डाली. वहीं 94 गेंदों पर पूरन ने 10 चौके और चार छक्के से 115 रनों की पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 339 रन बनाए.

 

101 रनों से हारा नेपाल 


340 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की भी शुरुआत सही नहीं रही और 92 रन के स्कोर पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भी हालांकि नेपाल की पारी को कोई संभाल नहीं सका और 238 रनों पर नेपाल की टीम 49.4 ओवरों में ढेर हो गई. जिससे नेपाल को 101 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के लिए तीन विकेट जेसन होल्डर, दो-दो विकेट अल्जारी जोसेफ, कीमो पॉल और अकील हुसैन ने लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Team India Selector : टीम इंडिया का चयनकर्ता बनने के लिए BCCI ने मांगे आवेदन, पूरी करनी होगी ये तीन शर्त

Nehal Wadhera: IPL में गेंदबाजों के धागे खोलने वाले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को मिली बड़ी खुशखबरी, दलीप ट्रॉफी में इस टीम का बनेगा हथियार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share