AFG vs BAN: राशिद खान का इतना गुस्सा कभी नहीं देखा होगा, अंपायर के सामने बल्ला फेंककर मारा, साथी खिलाड़ी पर चिल्लाए, VIDEO आग की तरह फैला

AFG vs BAN: अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. लेकिन बीच मैच में टीम के कप्तान राशिद खान इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने बल्ला फेंक दिया.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

करीम जनत पर गुस्सा दिखाते राशिद खान

करीम जनत पर गुस्सा दिखाते राशिद खान

Story Highlights:

AFG vs BAN: अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हरा दियाAFG vs BAN: लेकिन मैच के बीच में राशिद खान बेहद गुस्से में नजर आए

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में मात देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.  अफगानिस्तान ने 8 रन से इस मुकाबले को जीता. लेकिन इस बीच टीम के कप्तान राशिद खान बेहद गुस्से में आ गए. राशिद खान डबल रन लेना चाहते थे लेकिन उनके पार्टनर करीम जनत ने रन लेने से मना कर दिया जिसके बाद राशिद बेहद ज्यादा गुस्से में आ गए.

 

गुस्से में राशिद ने फेंका बल्ला


राशिद को इस गेंद पर दो रन लेने थे लेकिन तभी नॉन स्ट्राइकर पर खड़े करीम जनत ने उन्हें ये रन लेने से मना कर दिया. ऐसे में राशिद गुस्से में आ गए. रन लेने के लिए राशिद बीच क्रीज तक पहुंच गए थे और बल्ला फेंक बिना बल्ले के ही वापस आ गए. इस बीच कमेंट्री में बैठे इयान स्मिथ, टॉम मूडी हंसने लगे. स्मिथ ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं देखा. राशिद के गुस्से का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

 

 

 

हालांकि इसके बाद भी राशिद ने पूरे ओवर का फायदा उठाया और आखिरी गेंद पर छक्का लगा टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन तक पहुंचा दिया.

 

अफगानिस्तान की पारी की बात करें तो टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को धांसू शुरुआत दी. पहले 9 ओवरों में दोनों ने मिलकर 54 रन ठोक डाले. लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने जादरान को आउट कर दिया. गुरबाज ने पूरी कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते चले गए. बांग्लादेश की तरफ से रिशाद हुसैन ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. अफगानिस्तान की टीम का स्कोर एक समय 2 विकट पर 84 रन था और फिर कुछ ही पल में टीम ने 3 विकेट और गंवा दिए. राशिद ने 10 गेंदों पर 19 रन ठोके जिसमें 3 छक्के शामिल थे.
 

बता दें कि अफगानिस्तान टीम की टक्कर अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में होगी. वहीं टीम इंडिया की टक्कर सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी.

 

ये भी पढ़ें:

Behno-Bhaiyo : सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डांसर हैं श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा, इतनी है कमाई, जानवरों के लिए करती हैं ये खास काम

बड़ी खबर : T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुपचाप छोड़ा क्रिकेट, दिल टूटने के साथ खत्म हुआ 15 साल का बेमिसाल करियर

राशिद खान का बड़ा खुलासा, कहा- वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक इंसान ने हमें सेमीफाइनल की चार टीमों में रखा था, मैंने उससे कहा था कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share