AFG vs BAN: राशिद खान ने पहले ही बना लिया था जीत का प्लान, सेमीफाइनल में पहुंचकर बोले- 'न्यूजीलैंड को हराकर हो गया था विश्वास'

AFG vs BAN: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. ग्रुप-1 से टीम इंडिया और अफगानिस्तान पहुंचे सेमीफाइनल. 

Profile

Shrey Arya

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

Highlights:

AFG vs BAN: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अफगानिस्तान

AFG vs BAN: राशिद खान ने बताया क्या था टीम का प्लान?

AFG vs BAN: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. ग्रुप-2 से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी. अब ग्रुप-1 से टीम इंडिया के बाद अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की सीट पक्की कर ली है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 115 रन बनाने के बाद दमदार गेंदबाजी के दम पर 8 रन से मैच को जीत लिया. राशिद खान ने जीत के बाद अपनी प्लानिंग का खुलासा किया है. उन्होंने यह भी बताया कि आखिर कैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत ने अहम रोल अदा किया.

 

राशिद को था टीम पर विश्वास

 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें  तय हो गई हैं. अफगानिस्तान ने सभी को हैरान करते हुए चौथी टीम के तौर पर अपनी जगह बनाई. लेकिन टीम के कप्तान राशिद खान को पहले से ही अपनी टीम पर भरोसा था. इस बात का खुलासा उन्होंने मैच के बाद बातचीत में किया. राशिद ने कहा,

 

सेमीफाइनल में पहुंचना एक टीम के तौर पर हमारे लिए यह सपने जैसा है. हमने जिस तरह से टूर्नामेंट का आगाज किया, शुरुआत वहीं से हुई. जब हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीता, तो हमारा विश्वास और बढ़ गया. मुझे इस टीम पर गर्व है. हमें लगा था कि 130-135 रन इस विकेट पर काफी होंगे, हमने 15-20 रन कम बनाए थे. हमें पता था कि वो तेजी से खेलेंगे और 12 ओवर में टारगेट हासिल करने की कोशिश करेंगे. वहीं हम फायदा उठा सकते थे. अगर हम स्टंप पर गेंदबाजी करते तो उन्हें आउट करने का हमारे पास ज्यादा मौका होता. हम अपनी रणनीति में एकदम क्लियर थे.

 

बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहली पारी में उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए. बारिश के कारण बांग्लादेश को 114 रन का टारगेट मिला. जिसके जवाब में वह 105 रन पर ऑलआउट हो गए. अब 27 जून को पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Semifinal Schedule: वर्ल्‍ड कप की चार सेमीफाइनलिस्‍ट टीमें तय, कब और किसके बीच होगा फाइनल के लिए मुकाबला, यहां जानें पूरा शेड्यूल

अफगानिस्‍तान ने T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास, रोमांचक मैच जीत बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों को किया बाहर

AFG vs BAN: कोच के कहने पर अफगानी खिलाड़ी ने बीच मैच में की चीटिंग, चोटिल होने का किया बहाना, कैमरे पर सबकुछ दिखा साफ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share