IND vs PAK : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले अमेरिका और उसके बाद जब टीम इंडिया के सामने 120 रन के चेज में पाकिस्तान को छह रन से हार मिली तो सभी पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम से काफी खफा हैं. भारत के सामने छह रन से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी काफी निराश दिखे और उन्होंने बताया कि डगआउट में बैठ कर जो प्लान बनाया गया था. उसमें उनकी टीम खरा नहीं उतर सकी.
ADVERTISEMENT
बाबर आजम ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के सामने हार के बाद अपनी टीम का गेम प्लान बताते हुए कहा,
हमने पावरप्ले में 40 से 45 रन का टारगेट बनाया था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पिच सही थी और गेंद अच्छे से आ रही थी. ड्रॉप इन पिच से आप ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते हैं.
बाबर आजम ने आगे कहा,
भारत ने मेरे हिसाब से 10 ओवर के बाद बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. पहले 10 ओवर तक हम गेंद और रन के हिसाब से बराबर चल रहे थे. लेकिन इसके बाद बहुत अधिक डॉट गेंद खेलने से हमारी टीम पर दबाव बढ़ता गया. जिससे लगातार विकेट गिरे और हम मैच में पीछे होते चले गए.
पाकिस्तान को मिली लगातार दो हार
वहीं पाकिस्तान की बात करें तो अमेरिका के सामने उसे सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. जबकि इसके बाद भारत के सामने 120 रन के चेज में पाकिस्तान की बल्लेबाजी फिर कुछ नहीं कर सकी और वह 113 रन ही सात विकेट पर बना सकी. भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने जबकि दो विकेट हार्दिक पंड्या ने बनाए. इस तरह लगातार दो हार से पाकिस्तान पर अब वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान को अब हर हाल में कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतना होगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT