क्रिस गेल अमेरिका में बने भारत-पाकिस्तान की दोस्ती के आइकन, दोनों देशों के झंडों का पहना ब्लेजर, कोहली-रोहित और बाबर से लिए ऑटोग्राफ, देखिए Video

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले से पहले वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिस गेल एक दिलचस्प अंदाज में नज़र आए. उन्होंने दोनों पड़ोसी मुल्कों के झंडों के रंग की ब्लेजर पहनी.

Profile

Shakti Shekhawat

विराट कोहली का ऑटोग्राफ लेते क्रिस गेल.

विराट कोहली का ऑटोग्राफ लेते क्रिस गेल.

Highlights:

क्रिस गेल भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दोनों देशों के झंडे की ब्लेजर में दिखे.

क्रिस गेल दो बार के टी20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले से पहले वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिस गेल एक दिलचस्प अंदाज में नज़र आए. वे दोनों देशों के झंडे की ब्लेजर पहने नज़र आए. उनकी ब्लेजर की एक बाजू पर भारत के झंडे के रंग थे तो दूसरी पर पाकिस्तान के झंडे के रंग. इसके बाद गेल ने झंडे के रंग की तरफ संबंधित टीमों के खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ लिए. इसके तहत सबसे पहले टीमों के कप्तानों से साइन कराया. भारत की ओर से रोहित शर्मा तो पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने पहला ऑटोग्राफ दिया. बाद में बाकी खिलाड़ियों ने भी ऐसा किया.

 

IND vs PAK T20 World Cup 2024 Scorecard

 

गेल के भारतीय खिलाड़ियों से मिलने के विजुअल सामने आए. कोहली के साथ उन्होंने कुछ देर फुटबॉल खेली. कोहली के साथ गेल ने काफी समय बिताया. दोनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से साथ में खेल चुके हैं. इस दौरान दोनों ने सेलिब्रेशन का खास तरीका शुरू किया था. टी20 वर्ल्ड कप में भी जब मिले तो दोनों ने वह जश्न किया. रोहित के साथ वे बात करते भी देखे गए. ऐसा ही कुछ ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के साथ किया. 

 

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की कमी

 

भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी हैं लेकिन लंबे समय से इनके रिश्ते खराब हैं. करीब 10 साल से दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हैं. अभी भारत और पाकिस्तान की टक्कर केवल आईसीसी इवेंट और एशिया कप में ही होती है. इस वजह से इनके मुकाबले को लेकर काफी बज़ रहता है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक सात मैच खेले गए हैं. इनमें से छह भारत ने जीते हैं तो एक पाकिस्तान के नाम रहा है. 

 

 

गेल दो बार के टी20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2012 और 2016 में खिताब जीता है. वे इस बार टूर्नामेंट के एंबेसेडर हैं. उनके अलावा युवराज सिंह, उसेन बोल्ट और शाहिद अफरीदी भी एंबेसेडर हैं.

 

ये भी पढ़ें

Exclusive: न आईपीएल में मौका मिला, न टीम इंडिया में खेल सका, इमोशनल होकर पढ़ाई के लिए भारत छोड़ा, अब पाकिस्तान की बैंड बजा दी

'मैं होता तो 300 बनते', ऋषभ पंत ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल गंवाने पर टीम इंडिया की बैटिंग की बता दी कमियां
T20 World Cup में प्लेयर ऑफ दी मैच बनते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने IPL पर कही कड़वी बात, बोले- अच्छा हुआ कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share