IND vs ENG: इंग्लैंड को सता रहा विराट कोहली का खौफ, कोच बोल- 'उन्होंने खुद को साबित किया, वह खतरनाक हो सकते हैं'

IND vs ENG: विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शांत है. विराट पहली 6 पारियों में 66 रन ही बना सके हैं. लेकिन, इंग्लिश कोच मैथ्‍यू मॉट ने विराट को लेकर पूरी तैयारी की है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

मैथ्‍यू मॉट और विराट कोहली

मैथ्‍यू मॉट और विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs ENG: विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शांत है

IND vs ENG: इंग्लिश कोच मैथ्‍यू मॉट ने विराट को लेकर पूरी तैयारी की है

Virat Kohli vs England: विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शांत है. विराट पहली 6 पारियों में 66 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 बार डबल डिजिट का आंकड़ा पार किया है. वह दो बार जीरो के स्कोर पर भी पवेलियन लौट हैं. लेकिन खराब फॉर्म के बावजूद इंग्लैंड के खेमे में उनका खौफ है. इंग्लिश हेड कोच मैथ्‍यू मॉट ने उनको लेकर पूरी तैयारी कर ली है. मॉट के अनुसार विराट ने खुद को साबित किया है और बड़े मैचों में वह खतरनाक साबित हो सकते हैं.

 

इंग्लैंड के खेमें विराट का खौफ

 

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नंबर 3 पर खेलने की बजाय रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लेकिन इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला रंग में नहीं दिखा है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ उनके आंकड़े शानदार हैं. यही वजह है कि इंग्लिश टीम के कोच उनको लेकर चिंता में हैं. सेमीफाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

 

विराट ने बहुत लंबे समय में अपनी क्लास साबित की है और वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके लिए हमने अच्छी तैयारी की है. हम जानते हैं कि वह कैसे खेल सकते हैं. हम जानते हैं कि वह कितना खतरनाक हो सकते हैं और हम उनकी खेल की समझ भी जानते हैं. अगर खेल में अलग तरह की पारी की मांग होती है, तो उनके पास उसका वह कौशल है.

 

इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के आंकड़े

 

विराट कोहली ने 20 मैचों में इंग्लिश टीम के खिलाफ 39.94 के औसत से 639 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.67 का रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में कोहली के नाम 5 अर्धशतक भी दर्ज हैं. विराट ने टी20 इंटरनेशनल के 123 मैचों में टोटल 4103 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में वह 4165 रन बनाने वाले रोहित शर्मा और 4145 रन बनाने वाले बाबर आजम के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Semi Final: भारत- इंग्‍लैंड मैच में बारिश ने डाली खलल तो इतने बजे से शुरू हो जाएगी ओवर्स में कटौती, यहां जानें हर एक डिटेल

IND vs ENG: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल? जानें भारत-इंग्‍लैंड के मैच में कैसा रहेगा गयाना का वेदर

भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share