टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली रंग में नजर नहीं आ रहे. पहले 3 मैचों में विराट के बल्ले से सिर्फ 5 रन आए हैं. सुपर 8 से पहले विराट का रन नहीं बनान फैंस की चिंता बढ़ा रहा हैं. इन तीन मैचों में विराट नंबर 3 की बजाय बतौर ओपनर बैटिंग करने आए. विराट कोहली के लिए आईपीएल 2024 काफी अच्छा रहा था. बतौर ओपनर कोहली ने आईपीएल 2024 के 15 मैच में 741 रन बनाए थे. लेकिन वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से रन क्यों नहीं आ रहे हरभजन सिंह ने इसके पीछे की वजह को सबके सामने रखा है.
ADVERTISEMENT
कोहली के बल्ले से क्यों नहीं आ रहे रन?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. भारतीय टीम ने इस दौरान पहले मैच में 8 विकेट से आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की. दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन से बाजी मारी और तीसरे मैच में यूएसए के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन इन 3 मैचों में कोहली का रन नहीं बनाना बड़ा सिरदर्द बन गया. इस पर हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा,
'अगर मैं उस पिच पर कमियां ढूंढने की कोशिश करूंगा तो मुझे बहुत सारी कमियां मिलेंगी, लेकिन मैं उस पिच पर किसी को जज नहीं करना चाहता क्योंकि उस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था. गेंदबाजों के लिए काफी मदद थी. हालांकि, एक चीज जो मैं देखना चाहता हूं वह है निरंतरता. विराट कोहली ने वहां रन नहीं बनाए क्योंकि परिस्थितियां वैसी ही थीं. आप उन परिस्थितियों में किसी खिलाड़ी का आकलन नहीं कर सकते.'
बता दें कि कनाडा के खिलाफ मैच में विराट के पास कमबैक का अच्छा मौका होगा. इस मैच में विराट टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अबतक 4042 रन बनाए हैं. 72 रन बनाते ही टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम है. बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में 4113 रन बनाए हैं. पॉल स्टर्लिंग 3600 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT