Haris Rauf Fight with Fans : पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का फैंस के साथ तगड़ा झगड़ा हुआ. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ और इसके बाद हारिस ने सफाई भी दे डाली कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. हारिस के गुस्से का वीडियो वायरल होने पर जहां कई फैंस उनके साथ खड़े हैं तो कुछ लोग हारिस को सुना भी रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने फैंस को झाड़ लगाते हुए सोशल मीडिया पर ही काफी कुछ कह डाला.
ADVERTISEMENT
हारिस रऊफ के साथ क्या हुआ ?
दरअसल, अमेरिका में टीम होटल के बाहर जब हारिस रऊफ अपनी पत्नी के संग जा रहे थे. तभी एक फैन ने उनसे कुछ कहा. इस पर हारिस को काफी गुस्सा आया और वह उसकी तरफ तेजी से दौड़े. इस दौरान हारिस की चप्पल छुट गई लेकिन वह नंगे पैर उस फैन की तरफ बढ़े. इसी बीच दो शख्स बीच बचाव में नजर आए. लेकिन फैन के साथ हारिस की जबरदस्त तीखी बहस हुई है और उनकी पत्नी भी हारिस को संभालते नजर आ रहीं हैं. दो लोगों के बीच में आने से मामला शांत होता है लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फ़ैल जाता है.
हारिस के लिए हफीज ने क्या लिखा ?
हारिस रऊफ के झगड़े वाली इसी घटना पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने एक्स हैंडल पर लिखा,
फैंस को पता होना चाहिए कि एक क्रिकेटर के निजी और प्रोफेशनल जीवन के बीच की सीमाओं का सम्मान कैसे किया जाए. ये बुनियादी नैतिकताएं हैं और मेरा विनम्र अनुरोध भी है.
हारिस रऊफ ने दी सफाई
वहीं हारिस रऊफ ने फैन के संग होने वाले इस झगड़े पर बाद में सफाई देते हुए कहा कि पहली बात तो मैं इस चीज को सोशल मीडिया में नहीं लाना चाहता था लेकिन जब वीडियो सामने आ गया है तो मैं कहना चाहूंगा कि हमें एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते सभी तह के फीडबैक का सामना करना होता है. लेकिन जब बात मेरे माता-पिता या परिवार पर आएगी तो मैं उसी हिसाब से जवाब देने में जरा भी पीछे नहीं हटूंगा. लोगों को किसी के भी परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त करना बहुत जरुरी है. फिर चाहे किसी भी तरह का उसका प्रोफेशन क्यों न हो.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT