T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार 20 देशों की टीमें भाग ले रही हैं. इसके लिए सभी देशों के खिलाड़ी अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहुंच चुके हैं. दो जून से शुरू होने वाले धमाकेदार टूर्नामेंट से पहले नेपाल के सोमपाल कामी ने दिल की बात कहते हुए कहा कि उन्हें सचिन तेंदुलकर जैसा बनना है. नेपाल की टीम चार जून को अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ टेक्सस में खेलेगी.
ADVERTISEMENT
सोमपाल ने क्या कहा ?
दरअसल, आईसीसी ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें नेपाल के सोमपाल कामी ने जारी किए गए वीडियो में कहा कि मुझे सचिन तेंदुलकर जैसा बनना है. इसलिए मैंने उनका जर्स्नी नंबर-10 पहना है. मालूम हो कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के करियर में हमेशा 10 नंबर की जर्सी पहनी. जिसे देखते हुए सोमपाल कामी भी अपने देश के लिए 10 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं.
सोमपाल कामी का प्रदर्शन
28 साल के हो चुके नेपाल के सोमपाल कामी की बात करें तो साल 2014 से अभी तक वह नेपाल के लिए 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 315 रन बनाने के साथ 58 विकेट ले चुके हैं. जबकि वनडे में नेपाल के लिए सोमपाल 54 मैच खेल चुके हैं और 71 विकेट लेने के साथ 396 रन भी बना चुके हैं. अब सोमपाल नेपाल के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंद और बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल की टीम :-
रोहित पौडल (कप्तान) आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुरटेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढाकल, कमल सिंह ऐरी.
ये भी पढ़ें :-