'हमें इतना ही क्रिकेट आता था', पाकिस्‍तानी टीम के T20 World Cup 2024 से बाहर होने के बाद दिग्‍गज का बड़ा बयान

T20 World Cup 2024: पाकिस्‍तान के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज इमरान नजीर का कहना है कि पाकिस्‍तान की टीम डिजर्व ही नहीं करती. टीम को इतना ही क्रिकेट आता था.

Profile

किरण सिंह

टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तानी टीम के प्रदर्शन की आलोचना हो रही है (PC: Getty)

टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तानी टीम के प्रदर्शन की आलोचना हो रही है (PC: Getty)

Highlights:

T20 World Cup 2024: पाकिस्‍तान टीम वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गई है

T20 World Cup 2024: बाबर आजम की टीम के प्रदर्शन पर उठे सवाल

बाबर आजम की टीम वर्ल्‍ड कप 2024 से हो गई है. अमेरिका और भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्‍तान का समीकरण बिगड़ गया था और फिर अमेरिका- आयरलैंड का मैच बारिश की वजह से धुलने से पाकिस्‍तान की आखिरी उम्‍मीद भी टूट गई. इस टूर्नामेंट में पाकिस्‍तानी टीम के प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है. बाबर आजम की टीम पर सवाल खड़े होने लगे है. 

 

अब पाकिस्‍तान के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज इमरान नजीर ने एक शो में कहा कि टीम को इतना ही क्रिकेट खेलना आता है और वो किसी बड़ी टीम को नहीं हरा सकते. उन्‍होंने कहा-

 

पिछले कुछ साल से हम बारिश का ही इंतजार करते हैं. बारिश हो या ना हो. अगर ओवरऑल क्रिकेट की बात करें तो पिछले कुछ साल से हम क्‍वालिटी क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं और वर्ल्‍ड कप की बात करें तो हम कह सकते हैं कि हमें इतना ही क्रिकेट आता था. अगर अमेरिका की टीम सुपर ओवर में  जा रही है तो वो डिजर्व करती है. पाकिस्‍तान ने उतना क्रिकेट खेला ही नहीं, जितनी उनकी स्किल्‍स है.

 

मैनेजमेंट और सेलेक्‍शन पर बात करते हुए पूर्व सलामी बल्‍लेबाज ने चयन को गलत बताया. उनका कहना है कि टीम में स्थिरता नहीं थी और किसी में आत्‍मविश्‍वास नहीं था. हालांकि उन्‍होंने गेंदबाजी की तारीफ की और कहा कि बॉलिंग में उन्‍हें स्‍पार्क नजर आया. उन्‍होंने आगे कहा- 

 

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो अच्‍छा खेलता है, वो जीत डिजर्व करता है और जो बुरा खेलता है. पाकिस्‍तान यहीं तक था. अमेरिका जैसी टीम के खिलाफ भी आप दबाव में मैच नहीं सकते तो आप बड़ी टीमों के खिलाफ क्‍या खेलेंगे. आप जितना प्रेशर में हैं. आप डिजर्व नहीं करते.

 

ये भी पढ़ें:

Euro Cup 2024: मेजबान जर्मनी का धमाकेदार आगाज, ओपनिंग मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेले स्‍कॉटलैंड को 5-1 से पीटा

रोहित शर्मा को क्‍यों कहा जाता है टीम इंडिया का 'शाणा'? जानिए उनके निकनेम के पीछे की दिलचस्‍प कहानी

IND vs CAN: लॉडरहिल के मैदान पर इन भारतीय खिलाड़ियों का चलता है सिक्का, दो क्रिकेटर हैं टीम से बाहर, जानें हर रिकॉर्ड के बारे में

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share