बाबर आजम की टीम वर्ल्ड कप 2024 से हो गई है. अमेरिका और भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान का समीकरण बिगड़ गया था और फिर अमेरिका- आयरलैंड का मैच बारिश की वजह से धुलने से पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद भी टूट गई. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है. बाबर आजम की टीम पर सवाल खड़े होने लगे है.
ADVERTISEMENT
अब पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर ने एक शो में कहा कि टीम को इतना ही क्रिकेट खेलना आता है और वो किसी बड़ी टीम को नहीं हरा सकते. उन्होंने कहा-
पिछले कुछ साल से हम बारिश का ही इंतजार करते हैं. बारिश हो या ना हो. अगर ओवरऑल क्रिकेट की बात करें तो पिछले कुछ साल से हम क्वालिटी क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं और वर्ल्ड कप की बात करें तो हम कह सकते हैं कि हमें इतना ही क्रिकेट आता था. अगर अमेरिका की टीम सुपर ओवर में जा रही है तो वो डिजर्व करती है. पाकिस्तान ने उतना क्रिकेट खेला ही नहीं, जितनी उनकी स्किल्स है.
मैनेजमेंट और सेलेक्शन पर बात करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज ने चयन को गलत बताया. उनका कहना है कि टीम में स्थिरता नहीं थी और किसी में आत्मविश्वास नहीं था. हालांकि उन्होंने गेंदबाजी की तारीफ की और कहा कि बॉलिंग में उन्हें स्पार्क नजर आया. उन्होंने आगे कहा-
क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो अच्छा खेलता है, वो जीत डिजर्व करता है और जो बुरा खेलता है. पाकिस्तान यहीं तक था. अमेरिका जैसी टीम के खिलाफ भी आप दबाव में मैच नहीं सकते तो आप बड़ी टीमों के खिलाफ क्या खेलेंगे. आप जितना प्रेशर में हैं. आप डिजर्व नहीं करते.
ये भी पढ़ें:
रोहित शर्मा को क्यों कहा जाता है टीम इंडिया का 'शाणा'? जानिए उनके निकनेम के पीछे की दिलचस्प कहानी
IND vs CAN: लॉडरहिल के मैदान पर इन भारतीय खिलाड़ियों का चलता है सिक्का, दो क्रिकेटर हैं टीम से बाहर, जानें हर रिकॉर्ड के बारे में