IND vs AFG : 9 गेंद में रोहित शर्मा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के सामने फिर से कैसे हुए ढेर, आंकड़ों ने खोली पोल, देखें Video

IND vs AFG, Rohit Sharma Out: भारत और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में रोहित शर्मा फिर से लेफ्ट आर्म पेसर के सामने ढेर हो गए.

Profile

Shubham Pandey

अफगानिस्तान के सामने आउट होने के बाद पवेलियन जाते रोहित शर्मा

अफगानिस्तान के सामने आउट होने के बाद पवेलियन जाते रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AFG, Rohit Sharma Out: रोहित शर्मा सस्ते में अफगानिस्तान के सामने हुए आउट

IND vs AFG, Rohit Sharma Out: रोहित शर्मा लेफ्ट आर्म पेसर का बने शिकार

IND vs AFG, Rohit Sharma Out: भारत और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया. लेकिन खुद कप्तान रोहित शर्मा बारबाडोस की पिच पर टिक नहीं सके और लेफ्ट आर्म पेसर के सामने एक बार फिर से ढेर होकर मैदान से चलते बने. जिससे टीम इंडिया को महज 11 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.


लेफ्ट आर्म की सिर्फ 9 गेंद खेल सके रोहित शर्मा 


अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने भारत के सामने पहला ओवर अपनी टीम के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज फजल्हक फारुकी को लगाया. फारुकी के पहले ओवर की 6 गेंदों पर रोहित शर्मा ने एक चौके सहित पांच रन बनाए. इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में जब फिर से फारुकी आए तो दो गेंद खेलने के बाद रोहित ने सिंगल लिया. मगर कोहली ने चौथी गेंद पर फिर से  सिंगल ले लिया. ऐसे में फारुकी के ओवर की पांचवीं और रोहित लेफ्ट आर्म पेसर की इस मैच में नौंवीं गेंद को भांप नहीं सके जबकि बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में राशिद खान को आसान कैच देकर चलते बने और 13 गेंदों में आठ रन ही बना सके.

 

 


रोहित के आंकड़ों ने खोली पोल

 

रोहित शर्मा के लेफ्ट आर्म पेसर के सामने आउट होते ही आंकड़ा सामने आया कि इस साल टी20 क्रिकेट में वह पावरप्ले के अंदर 19 टी20 पारियों में 98 गेंद खेले और 16 की लचर औसत से 128 रन बनाने में आठ बार अपना विकेट खो चुके हैं. यही कारण था कि राशिद खान ने फारुकी को लगाया और उन्होंने कप्तान के लिए अपना काम बखूबी किया.


भारत के 54 पर गिरे दो विकेट 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो रोहित के जाने के बाद नंबर तीन पर आने वाले ऋषभ पंत ने रिवर्स स्वीप सहित कुछ आकर्षक शॉट लगाए. लेकिन 11 गेंदों में चार चौके से वह 20 रन बनाकर रिवर्स स्वीप खेलने के चलते ही अपना विकेट गंवा बैठे. जिससे खबर लिखे जाने तक भारत ने आठ ओवर में दो विकेट पर 60 रन बना लिए थे. अब टीम इंडिया इस मैच में अफगानिस्तान के सामने मजबूत टोटल खड़ा करना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : अफगानिस्तान के सामने टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्यों पहनी काली पट्टी ? बड़ी वजह आई सामने

ICC Champions Trophy 2025 पाकिस्तान में जीतने के लिए भारत को मिले सिर्फ 6 मुकाबले, BCCI के शेड्यूल से लगा बड़ा झटका!

IND vs AFG: बुमराह-टीम इंडिया को मौज करा देगी बारबाडोस की पिच! इस वजह से अफ़गान बल्लेबाजों पर बरसने वाली है आफत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share