IND vs AFG: 'विराट कोहली का असली रूप अब देखोगे', अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 से पहले गरजा भारतीय दिग्गज

IND vs AFG: विराट कोहली अमेरिका में हुए ग्रुप स्टेज के मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि कैरेबियाई पिचों पर उनका असली रूप देखने को मिलेगा.

Profile

Shrey Arya

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली

Highlights:

IND vs AFG: विराट कोहली को मिला इरफान पठान का साथ

IND vs AFG: वेस्ट इंडीज में दिखेगा विराट कोहली का असली रूप

IND vs AFG: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी. इस मैच में सबकी नजर विराट कोहली पर होने वाली है. कोहली अमेरिका में हुए ग्रुप स्टेज के मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. इस दौरान वह रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर नजर आए. पहले 3 मैचों में कोहली ने सिर्फ 5 रन बनाए. जिसके बाद एक बार फिर से उन्हें नंबर 3 पर खिलाने की मांग की जाने लगी. लेकिन टीम इंडिया को सुपर-8 के मुकाबले वेस्ट इंडीज में खेलने हैं जहां पर उनके आंकड़े अच्छे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर का भी मानना है कि कैरेबियाई पिचों पर उनका असली रूप देखने को मिल सकता है.

 

अब दिखेगा कोहली का असली रूप

 

विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक रंग नहीं जमा पाया है. पहले मैच में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 1 रन, दूसरे में पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन और तीसरे मैच में अमेरिका के खिलाफ 0 रन बनाए थे. टीम इंडिया का चौथा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले इरफान पठान ने उनकी दमदार वापसी की दावेदारी ठोकी है. उन्होंने कहा,

 

वह जानता है कि बड़े मैचों में कैसे खड़ा होना है, है न? यही बात उसे वाकई बहुत खास बनाती है. वह एक खास खिलाड़ी है और मुझे यकीन है कि वह अपना हाथ ऊपर उठाएगा और कहेगा कि ठीक है, मैं टीम इंडिया के लिए ऐसा करने जा रहा हूं और जब समय आएगा, खासकर बड़े मैचों में, हमने हमेशा विराट कोहली से देखा है कि वह कैसा प्रदर्शन करता है. बस इंतज़ार करें और देखें, अब स्लॉग स्वीप सामने आएगा. वह निश्चित रूप से उन शॉट्स का उपयोग करेगा क्योंकि, देखिए, न्यूयॉर्क में वे परिस्थितियां हैं. लेकिन अब चीजें अलग होंगी और आप एक असली विराट कोहली को सामने आते देखेंगे.

 

वेस्ट इंडीज में विराट कोहली के आंकड़े

 

विराट कोहली ने वेस्‍टइंडीज में अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इन 3 मैचों में उन्होंने 37.33 की औसत से 112 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 141.77 की स्ट्राइक रेट के साथ रन आए हैं. टी20 में कैरेबियाई पिचों पर कोहली का बेस्ट स्कोर 59 रन है. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम 4145 रन के साथ टॉप पर हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा 4042 रन के साथ दूसरे और पॉल स्टर्लिंग 3601 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: मैच से पहले अफगानी बल्लेबाजी की धमकी, कहा- मैं मारूंगा, अगर बुमराह, अर्शदीप...

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?

IND vs AFG, Weather Update: तूफान और बारिश के कारण क्‍या धुल जाएगा भारत- अफगानिस्‍तान का सुपर 8 मैच, जानें बारबाडोस का वेदर अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share