IND vs AUS: कुलदीप यादव ने ग्रुप स्टेज में मौका नहीं मिलने पर बयां किया अपना दर्द, पानी पिलाने को ही मान लिया खेलने जैसा

IND vs AUS: कुलदीप यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 5 विकेट ले चुके हैं. ग्रुप स्टेज में मौका नहीं मिलने पर उन्होंने अपना दर्द बयां किया. वह ग्रुप स्टेज में गेंदबाजी करना चाहते थे.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया के गेंदबाज कुलदीप यादव

टीम इंडिया के गेंदबाज कुलदीप यादव

Highlights:

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव 5 विकेट ले चुके हैं

IND vs AUS: ग्रुप स्टेज में मौका नहीं मिलने पर बयां किया दर्द

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने लगातार 5 मैचों में जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के पहले 3 मैच अमेरिका में जीते हैं. जहां पर स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला था. लेकिन सुपर-8 में वह दमदार खेल दिखा रहे हैं. वेस्ट इंडीज की पिच पर 2 मैचों में वह 5 विकेट निकाल चुके हैं. जिसके बाद खेल के बारे में सवाल पूछे जाने पर उनका दर्द सामने आ गया. कुलदीप ने कहा कि वह अमेरिका में खेलना चाहते थे. वह ग्रुप स्टेज में गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन उन्हें खिलाड़ियों को पानी पिलाना पड़ा.

 

कुलदीप ने बयां किया अपना दर्द

 

कुलदीप यादव इन दिनों सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर्स में से एक हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में उन्हें मौका नहीं मिला था. अब सुपर-8 में प्लेइंग-11 में शामिल होते ही उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट हासिल कर लिए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 32 रन देकर 2 विकेट निकाले थे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट निकाले थे. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने दिल की बात रखी थी. कुलदीप ने कहा,

 

मैं टीम के साथियों की मदद कर रहा था और ड्रिंक्स ले जा रहा था. यह खेलने जैसा ही है. मुझे वहां गेंदबाजी करना अच्छा लगता. लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई विकेट की तरह है. यहां मैंने 2017 में अपना टी20 और वनडे डेब्यू किया था. मैं परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानता था, बस लंबाई और अपनी गति में बदलाव करने की कोशिश कर रहा था. इसलिए स्पिनरों के लिए यहां आकर गेंदबाजी करना एकदम सही है.

 

बता दें कि भारतीय टीम को सुपर-8 का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. इस मैच में दोनों टीमों की नजर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने पर होगी. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ जीत की जरूरत है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत के बाद अफगानिस्तान के मुकाबले पर भी नजर रखनी होगी. ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि भारत के खिलाफ उनकी जीत के बाद सुपर-8 में अफगानिस्तान अपना आखिरी मुकाबला हार जाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC 2024: 'हमने पहले ही सोच लिया था भारत नहीं पाकिस्तान को हराना है', अमेरिकी क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, लतीफ से मिला जवाब

Ajinkya Rahane Nickname: शेन वॉर्न ने क्यों बदल दिया अजिंक्य रहाणे का नाम, जानिए इसकी दो वजह

वर्ल्‍ड कप में इन चार चैंपियंस ने अफगानिस्‍तान के आगे मानी हार, पिछले 8 महीने में राशिद खान की टीम ने सबको रौंदा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share