टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के ग्रुप 1 के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है. मैच के बीच में एक समय ऐसा आया जब लगा कि ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श अकेले टीम को जीत दिला देंगे. लेकिन पहले मार्श और फिर अंत में हेड के विकेट ने पूरा मैच पलट दिया और इसके बाद टीम इंडिया ने मैच को हाथों से नहीं जाने दिया. हालांकि मैच के बीच में कुछ ऐसा भी हुआ जब रोहित शर्मा को ऋषभ पंत पर गुस्सा करते देखा गया.
ADVERTISEMENT
पंत को पड़ी रोहित से गाली
टीम इंडिया ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट गंवाकर 20 ओवरों में कुल 205 रन ठोके. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 41 गेंद पर 92 रन ठोके. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को सस्ते में ही गंवा दिया. इसके बाद अगले ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया का एक और विकेट गिर सकता था लेकिन पंत ने कैच ड्रॉप कर दिया. जसप्रीत बुमराह के ओवर की चौथी गेंद पर मार्श के ग्लव्स लगे थे जो स्क्वॉयर लग पर गया लेकिन पंत इस कैच को ले नहीं पाए. ऐसे में रोहित ने गुस्से में पंत गाली दे दी. वहीं बुमराह को भी यकीन नहीं हुआ कि पंत ऐसा कैसे कर सकते थे.
मार्श को इसके बाद एक और जीवनदान मिला जब अर्शदीप सिंह अपनी ही गेंदबाजी में वापस आते कैच को ड्रॉप कर दिया. इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के बीच 48 गेंद पर 81 रन की साझेदारी हुई. लेकिन कुलदीप ने टीम को उस वक्त सबसे बड़ी सफलाई दिलाई जब अक्षर पटेल ने मार्श का हैरतअंगेज कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया. हेड ने हालांकि इसके बाद भी हमला जारी रखा लेकिन बुमराह ने इस बल्लेबाज को आउट कर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. अंत में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया जिसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा सिर्फ 181 रन ही बना पाई और अंत में टीम 24 रन से मुकाबला हार गई.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT