IND vs AUS, T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत vs ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की Live Streaming

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में टीम इंडिया ने पहले दो मैच जीत लिए हैं. रोहित एंड कंपनी का अगला मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी

जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs AUS: 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया

IND vs AUS: सेमीफाइनल के टिकट पर होगी भारत की नजर

IND vs AUS live streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया सुपर-8 राउंड का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में भारतीय टीम की नजर सेमीफाइनल के टिकट पर होगी. टीम इंडिया अपने पहले दोनों मैच जीतकर 4 अंकों के साथ ग्रुप-1 में टॉप पर है. यहां से उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए बस एक जीत की जरूरत है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए हालात नाजुक हो गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा रखने के लिए उन्हें भारत को हराना होगा. साथ ही इस बात की भी उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान अपना अगला मैच हार जाए.

 

ग्रुप स्टेज में लगातार 3 जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से मात दी थी. दूसरे मैच में रोहित एंड कंपनी ने बांग्लादेश को 50 रन से पीटा था. ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने ग्रुप स्टेज में बिना कोई मैच गंवाए सुपर-8 में जगह बनाई थी. फिर सुपर-8 के पहले मैच में उन्होंने बांग्लादेश को 28 रन से हराया, लेकिन अफगानिस्तान ने उनकी लय तोड़ कर रख दी. 

 

ग्रुप-1 में फिलहाल टीम इंडिया 4 अंक और 2.425 नेट रनरेट के साथ टॉप पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 अंक और 0.223 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है. अफगानिस्तान की टीम 2 अंक और -0.650 के नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं बांग्लादेश की टीम को पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11:  रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह


IND vs AUS मैच की  Live Streaming

 

भारत vs ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच T20 World Cup 2024 का सुपर 8 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच T20 World Cup 2024 का मैच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्रॉस आइलेट में खेला जाएगा.

 

भारत vs ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच T20 World Cup 2024 का मैच कब खेला जाएगा?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच T20 World Cup 2024 का सुपर 8 मैच 24 जून को रात आठ बजे से शुरू होगा.

 

भारत vs ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.


भारत vs ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस ऐप पर होगी?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी हॉट स्‍टार एप (Disney+ Hotstar, Free Online Streaming) पर होगी.

 

ये भी पढ़ें-

Ajinkya Rahane Nickname: शेन वॉर्न ने क्यों बदल दिया अजिंक्य रहाणे का नाम, जानिए इसकी दो वजह

वर्ल्‍ड कप में इन चार चैंपियंस ने अफगानिस्‍तान के आगे मानी हार, पिछले 8 महीने में राशिद खान की टीम ने सबको रौंदा

AUS vs AFG, T20 World Cup 2024: गुलबदीन के 4 विकेट के दम पर अफगानिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को चटाई धूल, सेमीफाइनल की ठोकी मजबूत दावेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share