क्या विराट कोहली को टीम इंडिया के लिए आगे के मैचों में भी ओपनिंग करनी चाहिए. क्रिकेट एक्सपर्ट के लिए ये सवाल अब काफी बड़ा बन चुका है. पूर्व भारतीय कप्तान के लिए ये टी20 वर्ल्ड कप उनके करियर का अब तक सबसे खराब वर्ल्ड कप साबित हो रहा है. आईसीसी टूर्नामेंट्स के 6 एडिशन के 31 मैचों में विराट ने कुल 1170 रन बनाए हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप के 4 मैचों में विराट ने सिर्फ 29 रन बनाए हैं जिसमें एक गोल्डन डक भी शामिल है.
ADVERTISEMENT
आईपीएल 2024 में धांसू बल्लेबाजी करने वाले और 15 पारी में 741 रन ठोकने वाले विराट कोहली से टूर्नामेंट से पहले काफी ज्यादा उम्मीदें की जा रही थीं. लेकिन कोहली ओपनर के तौर पर अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. कोहली के अलावा रोहित भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं.
विराट की खराब फॉर्म से चिंतित हूं: राठौर
ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर से विराट कोहली की ओपनिंग और उनकी फॉर्म को लेकर पूछा गया. विक्रम से जब पूछा गया कि क्या विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. इसपर उन्होंने कहा कि क्या आप उनकी ओपनिंग से खुश नहीं है. हर कोई चाहता है कि वो ओपन करें. वहीं इसके बाद उनसे पूछा गया कि पिछले कुछ मैचों से विराट फेल रहे हैं. इसपर राठौर ने कहा कि हम फिलहाल इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम बैटिंग ऑर्डर से खुश हैं. अगर कुछ बदलाव होगा तो वो कंडीशन और विरोधी को देखकर होगा.
राठौर ने यहां कोहली की खराब फॉर्म को लेकर भी कहा और बताया कि ये उनके लिए चैलेंज है. इससे टीम के बाकी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिला है. मैं खुश तो नहीं हूं. मैं चाहता हूं कि विराट और ज्यादा रन बनाएं. लेकिन उनके लिए चैलेंजिंग है. हालांकि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज रन बना रहे हैं. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने के बाद टीम इंडिया 24 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टकराएगी. भारतीय टीम धांसू फॉर्म में है और अब तक टीम को एक भी मैच में हार नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT