'IPL पूरी तरह से अलग है बॉस', कुलदीप यादव ने बांग्लादेश को रौंदने के बाद स्टेडियम के सवाल पर दिया तीखा जवाब

IND vs BAN: कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में दो मैचों में ही पांच विकेट ले लिए हैं. उनकी इस सफलता को आईपीएल से जोड़कर उनसे सवाल पूछा गया

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

कुलदीप यादव ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए

कुलदीप यादव ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए

Story Highlights:

IND vs BAN: कुलदीप यादव ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए

IND vs BAN: कुलदीप के नाम 2 मैचों में पांच विकेट

बांग्‍लादेश को हराकर रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्‍की कर ली. भारत ने बांग्‍लादेश को 50 रन से हराया. इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए. इस वर्ल्‍ड कप में दो मैचों में उनके नाम कुल पांच विकेट हो गए हैं. ग्रुप स्‍टेज में कुलदीप को मौका नहीं मिला था, मगर सुपर 8 के लिए वेस्‍टइंडीज पहुंचते ही उन्‍होंने दोनों मैचों में कमाल कर दिया. 

 

बांग्‍लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद कुलदीप से स्‍टेडियम को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्‍होंने तीखा जवाब दिया. उनसे पूछा गया कि क्या चिन्नास्वामी और फिरोज शाह कोटला जैसे छोटे स्पिन अनुकूल स्टेडियमों में खेलने से उन्हें वेस्टइंडीज की पिचों के लिए तैयार होने में मदद मिली? इस सवाल के जवाब में कुलदीप ने तुरंत कहा कि वर्ल्‍ड कप में खेलने का दबाव आईपीएल से कहीं अधिक है और इसलिए अनुभव उसी तरह से काम नहीं आ सकता. उन्‍होंने कहा-

 

आईपीएल पूरी तरह अलग है, बॉस. मैं आपको बता दूं कि ये बिल्‍कुल अलग है. आईपीएल में जो अनुभव होता है, वो टी20 वर्ल्ड कप में नहीं होता.

 

कुलदीप यादव ने आगे कहा-

 

जाहिर है जब ज्‍यादातर खिलाड़ी भारत के सबसे छोटे मैदान (फिरोज शाह) कोटला स्‍टेडियम में खेलते थे, तो विकेट स्पिनरों के लिए मददगार होता था. और हां कभी-कभी आपको बड़ी बाउंड्री मिलती है. आपके पक्ष में ऐसा होना बहुत अच्छा है.  लेकिन साथ ही, दुनिया भर के किसी भी स्पिनर के लिए, लेंथ बहुत मायने रखती है. और खासकर इस फॉर्मेट में, आपको यह समझना होगा कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दृष्टिकोण बहुत-बहुत आक्रामक होना चाहिए. इसलिए ये टी20 वर्ल्‍ड कप में मेरी मदद कर रहा है.

 

ये भी पढ़ें-

Ajinkya Rahane Nickname: शेन वॉर्न ने क्यों बदल दिया अजिंक्य रहाणे का नाम, जानिए इसकी दो वजह

वर्ल्‍ड कप में इन चार चैंपियंस ने अफगानिस्‍तान के आगे मानी हार, पिछले 8 महीने में राशिद खान की टीम ने सबको रौंदा

AUS vs AFG, T20 World Cup 2024: गुलबदीन के 4 विकेट के दम पर अफगानिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को चटाई धूल, सेमीफाइनल की ठोकी मजबूत दावेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share