भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर 8 मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले पर हर किसी की नजर भारतीय स्टार विराट कोहली पर होगी, जो इस टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, मगर हर किसी को बांग्लादेश के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. कोहली के पास इस दौरान इतिहास रचने का भी मौका है. वो पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में फैंस कोहली के बल्ले की गूंज सुनने के लिए बेताब हैं. कोहली के पास बाबर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर एक नया कीर्तिमान रचने का मौका है. कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान के नाम 121 टी20 मैचों में 4066 रन है. उन्हें बाबर के 4145 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 80 रन की जरूरत हैं. 80 रन बनाते हुए कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
फिर से नंबर वन बनने का मौका
इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले कोहली इस लिस्ट में नंबर वन थे, मगर चार मैचों में खराब फॉर्म में चलते उन्होंने अपनी नंबर एक की पोजीशन गंवा दी. चार मैचों में वो महज पांच रन ही बना पाए. इस मौके का फायदा उठाते हुए बाबर नंबर वन बन गए. कोहली के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास भी बाबर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. उन्हें 96 रन की जरूरत है. 155 टी20 मैचों में उनके नाम 4050 रन है.
रोहित के पास भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका
रोहित ने फिफ्टी के साथ इस टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू किया था, मगर इसके बाद वो पाकिस्तान, अमेरिका और अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी अच्छी शुरुआत को बरकरार नहीं रख पाए.बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच के दौरान रोहित के पास इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का मौका है. उनके नाम अभी 194 छक्के है और उनके पास एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT