IND vs ENG: इंग्लैंड का ये एक खिलाड़ी तोड़ सकता है टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर की कमर, जानें क्यों टेंशन में हैं भारतीय बल्लेबाज

IND vs ENG: आदिल रशीद बेहतरीन फॉर्म में हैं और वो टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं. ऐसे में पंत, पंड्या और सूर्य के पास वो टैलेंट है जिससे वो रशीद का काम तमाम कर सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

नेट्स में विराट और रोहित, विकेट लेने के बाद जश्न मनाती इंग्लैंड की टीम

नेट्स में विराट और रोहित, विकेट लेने के बाद जश्न मनाती इंग्लैंड की टीम

Story Highlights:

IND vs ENG: आदिल रशीद टीम इंडिया को तंग कर सकते हैंIND vs ENG: लेकिन रशीद की फिरकी को सूर्य, पंत और पंड्या तहस नहस कर सकते हैं

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की शुरुआत बस कुछ ही समय के भीतर होने वाली है. दोनों टीमों के बीच गयाना के स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा.  दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है लेकिन इस बीच टीम इंडिया को फेवरेट बताया जा रहा है. हालांकि साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था. साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की टीम पूरी तरह बदल चुकी है. इस टीम में एक ऐसा स्पिनर भी हो विरोधी टीम को धूल चटा सकता है. हम 36 साल के स्टार स्पिनर आदिल रशीद की बात कर रहे हैं.

 

आदिल रशीद इस टूर्नामेंट में धांसू फॉर्म में हैं. रशीद ने 7 पारी में 17.88 की औसत और 7.02 की इकॉनमी के साथ कुल 9 विकेट लिए हैं. रशीद अक्सर मिडिल ओवरों में विरोधी टीमो को बैकफुट पर ढकेलने के लिए जाने जाते हैं.  वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 21 रन दिए थे और सिर्फ 1 विकेट लिया था. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ रशीद ने 20 रन देकर 1 विकेट लिए थे.

 

चिंता में भारतीय बैटर्स


टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान रशीद ने रोहित शर्मा और विराट कोहली खूब तंग किया था और सूर्यकुमार यादव को आउट किया था. रशीद ने 4 ओवरों में 20 रन दिए थे और 1 विकेट लिया था. विराट कोहली के खिलाफ रशीद का रिकॉर्ड कमाल का है. रशीद ने 68 गेंद फेंके हैं और 72 रन खाए हैं. वहीं उन्होंने कोहली को 2 बार आउट किया है.

 

ये बल्लेबाज रशीद को कर सकते हैं तंग


बता दें कि टीम इंडिया ने तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जो रशीद की गेंदों पर कमाल कर सकते हैं. इसमें ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल हैं. तीनों ही बल्लेबाज फॉर्म में हैं और रन बना रहे हैं. पंत के पास रिवर्स स्वीप, लॉफ्टेड हिट और स्कूप है. वहीं सूर्य की स्ट्राइक रेट स्पिनर्स के खिलाफ 229.4 की ह.  इसके अलावा हार्दिक पंड्या 145 की स्ट्राइक रेट से रन बटोर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Semi Final: भारत- इंग्‍लैंड मैच में बारिश ने डाली खलल तो इतने बजे से शुरू हो जाएगी ओवर्स में कटौती, यहां जानें हर एक डिटेल

IND vs ENG: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल? जानें भारत-इंग्‍लैंड के मैच में कैसा रहेगा गयाना का वेदर

भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share