IND vs ENG, Semifinal : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के लिए सभी खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं. बारिश के चलते शाम को साढ़े साथ बजे शुरु होने वाले टॉस में देरी हुई और टीम इंडिया/इंग्लैंड के कप्तान रोहित शर्मा/जोस बटलर ने अब इसे जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिसके साथ ही दोनों टीमों की Playing XI सामने आ गई है. भारत और इंग्लैंड ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं किया कोई भी बदलाव.
ADVERTISEMENT
भारत अभी तक नहीं हारा एक भी मैच
टीम इंडिया की बात करें तो वह अभी तक हारी नहीं है. भारत ने ग्रुप स्टेज में अमेरिका, आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया. जबकि इसके बाद सुपर-आठ स्टेज में भारत ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और अंत में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. अब टीम इंडिया जीत के इसी क्रम को जारी रखते हुए फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. जबकि इंग्लैंड की टीम दो मैच हराने के बावजूद सेमीफाइनल तक आ गई है.
भारत और इंग्लैंड में बराबर की टक्कर
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने दो मैचों में जीत दर्ज की तो इंग्लैंड ने भी दो बार भारत को हराया है. इस लिहाज से दोनों टीमों का पलड़ा बराबर नजर आ रहा है और कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड की Playing XI :- फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT