भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को न्यूयॉर्क में भिड़ेंगे. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है क्योंकि उनके पास संतुलित स्क्वॉड है. उन्होंने कहा कि बाबर आजम बल्लेबाज अच्छे हैं लेकिन कप्तानी के मामले में कच्चे हैं. उन्हें अभी दबाव झेलना नहीं आता. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैचों में से होता है. दोनों पहली बार अमेरिका में टकराएंगे.
ADVERTISEMENT
लतीफ ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि बाबर पर काफी दबाव रहेगा. उन्हें इस बारे में विराट कोहली और रोहित शर्मा से सीखना चाहिए. लतीफ ने कहा,
भारत के खिलाफ 9 जून को होने वाले मैच पर फोकस है. बाबर पर काफी दबाव होगा क्योंकि मुकाबला भारत से है. उन पर वर्ल्ड कप में प्रदर्शन का दबाव नहीं होगा. लेकिन उन्हें दबाव झेलना सीखना होगा. वे ऐसा विराट और रोहित से सीख सकते हैं. उन्हें पता है कि खेल को आगे कैसे ले जाया जाता है. बल्लेबाज के रूप में बाबर महान खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन बतौर कप्तान और लीडर उन्हें काफी कुछ सीखना है.
राशिद लतीफ ने भारत को क्यों माना पाकिस्तान पर जीत का दावेदार
लतीफ को लगता है कि भारत के पास अव्वल दर्जे के स्पिनर हैं और करंट फॉर्म के आधार पर रोहित शर्मा की टीम जीत की दावेदार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी भी पर्याप्त नहीं है. बकौल लतीफ,
कुलदीप यादव एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर पूरे वर्ल्ड कप में फिट रहे तो वह बल्लेबाजों के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं. वह भारत के अहम गेंदबाज हैं और सफलता के लिए भी जरूरी हैं. करंट फॉर्म के आधार पर निश्चित रूप से भारत को 9 जून से पहले बढ़त है. पाकिस्तान टीम आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा खेलती है लेकिन टीम 2021 और 2022 की तरह तैयार नहीं दिखती. पिछले वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी, सेलेक्शन कमिटी और खिलाड़ियों में बदलाव के बाद नुकसान हुआ. टीम को नहीं पता कि उनके ओपनर्स कौन होंगे और जिनको उन्होंने आजमाया है वे बुरी तरह नाकाम रहे हैं.
लतीफ बोले- पाकिस्तानी बॉलर्स की फिटनेस खराब
लतीफ ने इस बात पर निराशा जताई कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी में गिरावट आई है. उन्हें खराब फिटनेस पर इसका ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा,
शाहीन (अफरीदी), नसीम (शाह), (हारिस) रऊफ, शादाब (खान) जैसे बॉलर्स इंजरी से लौटकर आए हैं और अब इमाद वसीम भी चोटिल हैं. सबसे बड़ा मसला बॉलर्स की फिटनेस है. पुराने दिग्गज जैसे वसीम अकरम, वकार यूनुस, मोहम्मद आसिफ इनकी तुलना में काफी फिट थे और कभी कोई टेस्ट या वनडे मिस नहीं किया. लेकिन ये लोग छोटा फॉर्मेट खेलने के बाद भी पर्याप्त फिटनेस नहीं रखते.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK मैच से ठीक पहले बदला पाकिस्तानी टीम का होटल, बाबर आजम की सेना दूसरी जगह शिफ्ट, इस वजह से आईसीसी ने उठाया बड़ा कदम
T20 World Cup 2024: बाबर आजम की टीम का ओपनिंग मैच में 30-40 मिनट में काम तमाम! अमेरिकी कप्तान ने भरी हुंकार, पाकिस्तान को दी वॉर्निंग
T20 World Cup 2024: वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस को पानी पिलाते देख इरफान पठान ने किया कमेंट, दो शब्दों में कह दी बड़ी बात