रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले दो मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो महज 8 रन से सेंचुरी से चूक गए थे, मगर इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो अपने निजी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते. इस बी उनके पास अपने ओपनिंग पार्टनर विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
ADVERTISEMENT
कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप के किसी एक सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में ये कमाल किया था, जहां भारत ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेला था. उन्होंने 106.33 की एवरेज से 319 रन बनाए थे, जिसमें चार फिफ्टी शामिल है. अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में रोहित बड़ा स्कोर बना देते हैं तो वो पूर्व भारतीय कप्तान कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. उन्होंने 68 रन की जरूरत है. 36 साल के रोहित ने सात पारियों में 248 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 155.97 की रही.
खास क्लब में शामिल हो सकते हैं रोहित
अगर रोहित 52 रन भी बना लेते हैं तो वो किसी एक एडिशन में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे. कोहली के अलावा इस लिस्ट में श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (317 रन ), पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (303 रन) और पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने (302 रन) हैं. रोहित इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज 281 रन के साथ टॉप और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 255 रन के साथ दूसरे स्थानपर हैं.
ये भी पढ़ें :-