IND vs SA Final: जसप्रीत बुमराह ने आखिर खोल दिया अपनी गेंदबाजी का राज, भारत को चैंपियन बनाते ही बताया हम इसी दिन के लिए...

IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह ने15 विकेट चटकाए. फाइनल मैच में जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने खोला अपनी गेंदबाजी का राज. 

Profile

Shrey Arya

जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के बाद

जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के बाद

Highlights:

IND vs SA Final: जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट चटकाए

IND vs SA Final: जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने खोला अपनी गेंदबाजी का राज

IND vs SA Final: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में पिछले 11 साल का सूखा खत्म कर दिया है. भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 की चैंपियन बनी. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय गेंदबाजी को लीड किया. 15 विकेट के साथ वह टूर्नामेंट के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस जीत के बाद अब बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के राज पर से पर्दा उठाया है. बुमराह ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया कि आखिर कैसे उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान खुद को मुकाबले के लिए तैयार रखा.

 

बुमराह की गेंदबाजी का राज

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह ने 8 मैच के दौरान 15 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.17 की रही. उनकी लीडरशिप में तेज गेंदबाजी यूनिट ने दमदार खेल दिखाया. फाइनल मैच में भी उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 4.50 की इकॉनमी से 18 रन देकर 2 विकेट निकाले. बुमराह को उनके दमदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ दी सीरीज का अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड को पाने के बाद बुमराह ने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने खुद को पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुकाबले के लिए तैयार रखा. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा कि,

 

मैंने शांत रहने की कोशिश की. हम इसके लिए ही खेलते हैं, मैं वाकई बहुत खुश हूं, मेरा बेटा यहां है, परिवार यहां है, हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. इससे बेहतर कोई एहसास नहीं हो सकता. हम बड़े स्टेज के लिए खेल खेलते हैं. बड़े दिन पर, आपको ज़्यादा दम लगाना होता है, पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैं बहुत स्पष्ट और शांत महसूस करता था. मैं एक बार में एक गेंद के बारे में सोचता हूं, भावनाएं हावी हो सकती हैं, लेकिन अब काम हो चुका है. उस ओवर में मुझे लगा कि लेंथ बॉल ही विकल्प है, यह रिवर्स स्विंगिंग थी और मुझे इसे एग्जीक्यूट करने में खुशी हुई.

 

बात अगर मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विराट कोहली (76 रन), सूर्यकुमार यादव (47 रन) और शिवम दुबे (27 रन) की पारी के दमपर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 का टारगेट रखा. जवाब में अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने इस मैच को 7 रन से जीतकर टी20 का खिताब अपने नाम किया. 

 

ये भी पढ़ें

Virat Kohli-Axar Patel : विराट कोहली के सामने खुदकुशी कर बैठे का शिकार बने अक्षर पटेल, क्विंटन डी कॉक ने ये क्या कर दिया? Video आया सामने
IND vs SA: अक्षर पटेल- विराट कोहली ने बचाई टीम इंडिया की लाज, तोड़ा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Virat Kohli, IND vs SA Final :'रिस्पेक्ट फॉर किंग कोहली', विराट के कायल हो गए CSK के चैंपियन अंबाती रायुडू, अब कही बड़ी बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share