IND vs SA: अक्षर पटेल- विराट कोहली ने बचाई टीम इंडिया की लाज, तोड़ा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

IND vs SA: विराट कोहली और अक्षर पटेल ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. इसके साथ दोनों ने टी20 वर्ल्ड फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया है.

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान विराट कोहली और अक्षर पटेल

मैच के दौरान विराट कोहली और अक्षर पटेल

Highlights:

IND vs SA: विराट कोहली और अक्षर पटेल ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया हैIND vs SA: दोनों के नाम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड हो चुका है

अक्षर पटेल और विराट कोहली ने भारत की तरफ से खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दोनों ने मिलकर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में किसी विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली और अक्षर पटेल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. इससे पहले ये रिकॉर्ड गौतम गंभीर और युवराज सिंह के नाम था जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में  63 रन की साझेदारी की थी.

 

विराट- अक्षर ने बचाई लाज


बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड 2024 फाइनल की बेहद खराब शुरुआत की. 38 के कुल स्कोर पर ही टीम इंडिया ने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे. इसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत का विकेट शामिल था. कप्तान रोहित 5 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए. जबकि ऋषभ पंत बिना खाता खोले चलते बने. वहीं सूर्यकमार यादव ने भी बेहद खराब प्रदर्शन किया और सिर्फ 3 रन बनाकर कैच आउट हो गए.

 

इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने अक्षर पटेल आए. अक्षर पटेल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने कमाल का खेल दिखाया और पूरे दबाव में रन की गति कम नहीं होने दी. हालांकि 98 के कुल स्कोर पर अक्षर पटेल का विकेट गिर गया जब वो रन आउट हो गए. अक्षर पटेल 31 गेंद पर 4 छक्के और 1 चौके की मदद से कुल 47 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि विराट कोहली का बल्ला इसके बाद भी शोर मचाता रहा. विराट कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन ठोके. वहीं शिवम दुबे ने 16 गेंद पर 27 रन और इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 177 रन ठोके.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA Final: हार्दिक पंड्या ने मैदान पर उतरने से पहले ही पूरा किया खास शतक, रोहित शर्मा-विराट कोहली के क्लब में हुए शामिल

T20 WC Final, IND vs SA : साउथ अफ्रीका के सामने फाइनल को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - दबाव नहीं होगा तो...

IND vs SA Toss : रोहित शर्मा ने टॉस के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- हमारी अब तक की कहानी रही है कि…

 ये भी पढ़ें - IND vs SA Final Weather, IND vs SA Final ,IND vs SA Final Rain , IND vs SA Final Toss , IND vs SA India win toss , T20 WC Final, IND vs SA , India vs South Africa Final match , IND vs SA Virat and Axar 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share