टी20 वर्ल्ड कप 2024 का काफिला अब सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रहा है. सुपर-8 में अब केवल चार मुकाबले बचे हैं और इनके जरिए अंतिम-चार की टीमें तय होंगी. 23 जून को खेले गए मैचों तक केवल भारत और साउथ अफ्रीका ही ऐसी टीमें हैं जो अभी तक कोई मैच नहीं हारी हैं. इन दोनों टीमों ने अजेय रहते हुए अपना सफर जारी रखा है. अगर सुपर-8 में बचे हुए मैच को भी जीत लेती हैं तो दोनों बिना हारे सेमीफाइनल में जाएंगी. अभी तक किसी टीम ने अजेय रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में इन दोनों टीमों के पास इतिहास बनाने का सुनहरा मौका है.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका ने अभी तक छह मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. भारतीय टीम ने भी इतने ही मुकाबलों में हिस्सा लिया है और पांच जीते हैं. कनाडा के साथ उसका ग्रुप ए का मैच बारिश की वजह से हो नहीं पाया था. अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में हो रहे इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें उतरी थीं. इनमें से 18 को अभी तक किसी न किसी मैच में हार मिली है. 20 में से 12 टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई जबकि आठ आगे बढ़ी. बाहर होने वाली टीमों में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका बड़े नाम रहे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कौनसी टीमें बाहर हुईं
कीवी टीम के अलावा बाकी दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप जीत रखा है. युगांडा, नेपाल, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, ओमान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नेदरलैंड्स, नामीबिया बाकी टीमें रही जो ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सकी. भारत, साउथ अफ्रीका के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, अमेरिका और अफगानिस्तान ने सुपर-8 में जगह बनाई. अमेरिका पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहा है और पहली बार में उसने ग्रुप स्टेज से आगे जगह बनाई.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मैचों के नतीजे
- आयरलैंड को 8 विकेट से हराया.
- पाकिस्तान को छह रन से मात दी.
- अमेरिका को सात विकेट से पीटा.
- कनाडा से मैच बारिश ने धोया.
- अफगानिस्तान को 47 रन से शिकस्त दी.
- बांग्लादेश को 50 रन से धूल चटाई.
टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के मैचों के नतीजे
- श्रीलंका को छह विकेट से पीटा.
- नेदरलैंड्स को चार विकेट से पार पाई.
- बांग्लादेश को चार रन से हराया.
- नेपाल को एक रन से शिकस्त दी.
- अमेरिका को 18 रन से मात दी.
- इंग्लैंड को सात रन से पछाड़ा.
ये भी पढ़ें
मोहम्मद नबी का हैरतअंगेज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 45 इंटरनेशनल टीमों को हराने का किया कमाल, देखिए पूरी लिस्ट
IND vs ZIM: भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरे के लिए ऐलान आज! इन चार नए चेहरों की होगी मौज, जानिए किस-किसको मिलेगा मौका
T20 WC 2024: भारत हो सकता है सेमीफाइनल की रेस से बाहर, ऑस्ट्रेलिया- अफगानिस्तान पर सबकुछ निर्भर, समझें पूरा समीकरण