रावलपिंडी में India vs Pakistan का घमासान, आईसीसी ने किया कंफर्म, यहां जानिए पूरी डिटेल्‍स

Ind vs Pak, T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्‍तान के बीच न्‍यूयॉर्क में हाइवोल्‍टेज मुकाबला खेला जाना है और इस मुकाबले के लिए रावलपिंडी भी तैयारी में जुट गया है. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 9 जून को मुकाबला खेला जाएगा

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 9 जून को मुकाबला खेला जाएगा

Story Highlights:

India vs Pakistan के बीच नौ जून को न्‍यूयॉर्क में मुकाबला

India vs Pakistan मैच के लिए रावलपिंडी में फैन पार्क

भारत और पाकिस्‍तान की टीम नौ जून को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के हाईवोल्‍टेज मैच में आमने सामने होगी. दोनों के बीच न्‍यूयॉर्क में मुकाबला खेला जाएगा, मगर न्‍यूयॉर्क से करीब 11 हजार किमी दूर रावलपिंडी में भी फैंस को दोनों टीमों की टक्‍कर देखने को मिलेगी. आईसीसी ने इस पर मुहर लगा दी है. आईसीसी ने कंफर्म किया है कि रावलपिंडी में फैन पार्क बनाया जाएगा, जहां फैंस बड़ी स्‍क्रीन पर दोनों टीमों की टक्‍कर को एंजॉय कर सकते हैं.

 

आईसीसी ने अपने बयान में कहा-


इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद ने ICC मैंस T20 वर्ल्‍ड कप 2024 के ब्रॉडकास्‍ट के लिए रिकॉर्ड संख्या में फैन पार्क का ऐलान किया है, जिसमें पांच अलग-अलग देशों में नौ लाइव साइट होंगी.  न्‍यूयॉर्क, नई दिल्‍ली, रावलपिंडी समेत कई स्‍थानों पर कुल 22 वर्ल्‍ड कप मैच दिखाए जाएंगे.


आईसीसी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का मैच 10 अलग-अलग फैन पार्क में दिखाया जाएगा. रावलपिंडी का फैन पार्क मैच शुरू होने से 90 मिनट पहले खोला जाएगा और मैच खत्‍म होने के बाद 60 मिनट तक खुला रहेगा. जून में अमेरिका और वेस्‍टइंडीज  की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के 55 मैच 9 अलग अलग जगहों पर खेले जाएंगे. 

 

न्‍यूयॉर्क के लिए रवाना भारतीय टीम

 

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. जबकि बाबर आजम की टीम छह जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप के लिए बीते दिन न्‍यूयॉर्क के लिए रवाना हुई, जबकि पाकिस्‍तानी टीम इस वक्‍त इंग्‍लैंड दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. जहां पहला मैच बारिश के कारण धुलने के बाद दूसरा मैच 23 रन से गंवा दिया है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

Eng vs PAK: आजम खान को मुंह पर बोला गया 'पर्ची' खिलाड़ी तो फखर जमां बोले- बेइज्‍जती होती है, मगर बाबर आजम ने टीम बनाई है तो...,Video

T20 World Cup 2024 : भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच से विराट कोहली रहेंगे बाहर, जानिए कहां फंसा पेंच और क्या है मामला ?

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन अमेरिका में रोहित वाली टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे, सामने आई तारीख

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share