T20 World Cup 2024: 16,64,733 रुपये में IND vs PAK मैच की एक टिकट! कीमत सुन ललित मोदी के भी उड़े होश, आईसीसी को लगाई फटकार

IND vs PAK, T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्‍तान के बीच नौ जून को वर्ल्‍ड कप का हाईवोल्‍टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के महंगी टिकटों पर बवाल मचा है. 

Profile

किरण सिंह

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 9 जून को मुकाबला

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 9 जून को मुकाबला

Highlights:

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्‍तान के बीच 9 जून को वर्ल्‍ड कप का मुकाबला

T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्‍तान मैच की टिकट 16 लाख रुपये के करीब

भारत और पाकिस्‍तान की टीम नौ जून को न्‍यूयॉर्क में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के हाईवोल्‍टेज मैच में आमने सामने होगी. इस मुकाबले के लिए न्‍यूयॉर्क में लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है. क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी राइवलरी को देखने के लिए फैंस में भी काफी उत्‍साह है. क्रिकेट की दुनिया में ये मैच काफी चर्चा में है, मगर इस वक्‍त इस मैच की टिकट की कीमतों को लेकर बवाल मचा हुआ है. 

 

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने तो महंगे टिकट को लेकर आईसीसी की फटकार भी लगा दी है. उन्‍होंने तो आईसीसी पर आरोप लगाया है कि वो अमेरिका में क्रिकेट को प्रमोट करने की बजाय फायदे को प्रायॉरिटी दे रहा है. ललित मोदी का दावा है कि डायमंड क्‍लब सेक्‍शन में इस हाइवोल्‍टेज मैच की टिकट 20 हजार डॉलर यानी 16 लाख 64 हजार 138 रुपये  के करीब बिक रही है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा-
 

ये जानकार हैरान हूं कि आईसीसी भारत बनाम पाकिस्‍तान वर्ल्‍ड कप मैच के डायमंड क्‍लब के लिए प्रत्‍येक टिकट 20 हजार डॉलर में बेच रहा है. अमेरिका में वर्ल्‍ड कप खेल को बढ़ाने और ज्‍यादा से ज्‍यादा फैंस को शामिल करने के लिए हो रहा है. ना कि फायदा कमाने के लिए. एक टिकट के लिए 2750 डॉलर. ये सिर्फ नहीं है.

 

 

300 डॉलर टिकट की शुरुआती कीमत

 

ललित मोदी ने कुछ स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किए. इस मुकाबले के टिकट की बात करें तो आईसीसी के अनुसार शुरुआती कीमत 300 डॉलर यानी 25 हजार से 10 हजार डॉलर यानी 8,32,488 के करीब है. भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान का आगाज पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. उसके बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया का सामना पाकिस्‍तान से होगा. इसके बाद मेजबान अमेरिका और ग्रुप ए  के आखिरी मैच में भारत का सामन कनाडा से होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Forgotten Heroes : विराट कोहली के साथ बना वर्ल्ड चैंपियन, RCB में भी IPL डेब्यू, लेकिन अब गुमनाम हो गया ट्रॉफी दिलाने वाला ये साथी?

'विराट कोहली को अब RCB का साथ छोड़ इस टीम में शामिल हो जाना चाहिए', केविन पीटरसन ने पूर्व कप्तान को दी बड़ी सलाह

Dinesh Karthik : IPL से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक का अब किस रोल में आएंगे नजर? RCB के कोच ने दी बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share